क्या करती हैं Mukesh Ambani की बहनें दीप्ति-नीना? एक तो..

Lifestyle

क्या करती हैं Mukesh Ambani की बहनें दीप्ति-नीना? एक तो..

Image credits: social media
<p>मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी पहले 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में होंगे। 1 हजार मेहमान शामिल होंगे। </p>

अनंत-अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट संग 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी पहले 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में होंगे। 1 हजार मेहमान शामिल होंगे। 

Image credits: our own
<p>मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी को रॉयल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। समारोह में कतर पीएम से मार्क जुकरबर्ग तक शामिल होंगे। वहीं मुकेश अंबानी के परिवार की भी खूब चर्चा हो रही है। </p>

भव्य होगी आकाश आकाश अंबानी की शादी

मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी को रॉयल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। समारोह में कतर पीएम से मार्क जुकरबर्ग तक शामिल होंगे। वहीं मुकेश अंबानी के परिवार की भी खूब चर्चा हो रही है। 

Image credits: Getty
<p>धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटों यानी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन मुकेश अंबानी की दो बहनें भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।  </p>

मुकेश अंबानी का बड़ा परिवार

धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटों यानी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन मुकेश अंबानी की दो बहनें भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।  

Image credits: social media

मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी

नीना कोठारी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वह अंबानी परिवार के फंक्शन में नजर आती हैं। वहीं वह कोठारी ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नीना की संपति 55 करोड़ से अधिक है। 

Image credits: social media

मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर

दीप्ति सलगांवकर भी मुकेश अंबानी की बहन है। वे भी नीना की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। दीप्ति परिवार के साथ गोवा में रहती हैं। वह अक्सर भाइयों से मिलने आती हैं।

Image credits: social media

मां और भाभी संग खास बॉन्डिंग

दीप्ति और नीना दोनों ही मां कोकिलाबेन मोदी और भाभियों नीता-टीना अंबानी संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। अक्सर टीना अंबानी सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो पोस्ट करती रहती हैं।

Image credits: social media

बहुओं पर लुटाती हैं प्यार

नीना और दिप्ती केवल भाई-भाभी नहीं बल्कि उनके बच्चों और बहुओं से भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटो साथ में देखी जा सकती है। 

Image credits: social media

अनंत अंबानी की शादी में आएंगी नजर

अनंत अंबानी की दोनों बुआ अब 1-3 मार्च तक होने वाले फंक्शन्स में परिवार में नजर आएंगी। वहीं सबकी नजरें ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट पर टिकी होंगी। 

Image credits: instagram

Mark Zuckerberg, Bill gates, Qatar Pm !अनंत अम्बानी की शादी में आएंगे

'जंगल थीम' में होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन..

दुल्हन बनीं Tina Dabi की बहन रिया डाबी,लाल जोड़े में दिखीं खूबसूरत

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में VVIP चखेंगे इंदौर की ये Dishes