'जंगल थीम' में होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन..

Lifestyle

'जंगल थीम' में होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन..

Image credits: instagram
undefined

अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग प्रोग्राम 1 से 3 मार्च तक होंगे।

Image credits: instagram
undefined

गुजराज के जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा।

Image credits: instagram
<p>मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 'वाइल्ड लाइफ थीम' को चुना गया है। </p>

जंगल थीम में होगा सेलिब्रेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 'वाइल्ड लाइफ थीम' को चुना गया है। 

Image credits: instagram

खास होगा ड्रेस कोड

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में जंगल थीम का खास ड्रेस कोड रखा गया है। पहले दिन में होने वाले सेलिब्रेशन में एलिगेंट कॉकटेल ड्रेस कोड रखा गया है। 

Image credits: instagram

प्री-वेडिंग का दूसरा दिन भी रहेगा खास

वहीं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन 'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' थीम में सेलिब्रेशन होगा। इसमें ड्रेस कोड 'जंगल फीवर' रहेगा।

Image credits: instagram

3 मार्च को होगा कार्निवाल प्रोग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्यक्रम सुबह 11.30 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। आखिरी दिन कार्निवाल प्रोग्राम होगा जो कि शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

Image credits: instagram

सेलिब्रेशन में होगा जमकर डांस

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की  प्री-वेडिंग में शामिल होने वाले गेस्ट को डांसिंग शूज पहनने के लिए कहा गया है।

Image credits: instagram

दुल्हन बनीं Tina Dabi की बहन रिया डाबी,लाल जोड़े में दिखीं खूबसूरत

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में VVIP चखेंगे इंदौर की ये Dishes

चांद जैसी लगेंगी आप,वियर करें Rashmika Mandanna के आउटफिट

देखते ही पिघल जाएंगे पतिदेव,पहनें Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज