कितनी अमीर है अंबानी परिवार की 'छोटी बहू' ? इतनी है नेटवर्थ
lifestyle Oct 13 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
कितनी है अंबानी की छोटी बहू की इनकम ?
मुकेश और नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट हमेश सेंटर ऑफ अट्रेक्शन है। अब हर कोई राधिका-अनंत शादी का वेट कर रहे हैं लेकिन आप जानते हैं कि राधिका कितनी अमीर हैं ?
Image credits: instagram/ajaypatilphotography
Hindi
एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर हैं राधिका
राधिका फेमस बिजनेस टाइकून और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। इसी कंपनी में राधिका डायरेक्टर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहतरीन डांसर है राधिका
राधिका मर्चेंट बेहतरीन इंडियन क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली है।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएशन
राधिका मर्चेंट ने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वहीं राधिका लग्जरी लाइफ जीने के लिए जानी जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
करोड़ों में है राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ
राधिका मर्चेट लग्जरी लाइफ जीती है। उनके पास 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।
Image credits: instagram
Hindi
755 करोड़ के मालिक है राधिका के पिता
वहीं राधिका मर्चेंट के पिता भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। उनकी संपत्ति 755 करोड़ के आस-पास है।
Image credits: Getty
Hindi
बचपन से अनंत को जानती हैं राधिका
राधिका और अनंत अंबानी एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं, पहले दोनों दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों का प्यार परवार चढ़ गया।
Image credits: Getty
Hindi
2024 में शादी करेंगे राधिका अनंत
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की सगाई हो चुकी है। फिलहाल दोनों की शादी का इतंजार है। माना जा रहा है, 2024 में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।