Lifestyle

कितनी अमीर है अंबानी परिवार की 'छोटी बहू' ? इतनी है नेटवर्थ

Image credits: Instagram

कितनी है अंबानी की छोटी बहू की इनकम ?

मुकेश और नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट हमेश सेंटर ऑफ अट्रेक्शन है। अब हर कोई राधिका-अनंत शादी का वेट कर रहे हैं लेकिन आप जानते हैं कि राधिका कितनी अमीर हैं ?
 

Image credits: instagram/ajaypatilphotography

एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर हैं राधिका

राधिका फेमस बिजनेस टाइकून और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। इसी कंपनी में राधिका डायरेक्टर हैं। 

Image credits: Instagram

बेहतरीन डांसर है राधिका

राधिका मर्चेंट बेहतरीन इंडियन क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली है।
 

Image credits: Instagram

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएशन

राधिका मर्चेंट ने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वहीं राधिका लग्जरी लाइफ जीने के लिए जानी जाती है। 

Image credits: Getty

करोड़ों में है राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ

राधिका मर्चेट लग्जरी लाइफ जीती है। उनके पास 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। 
 

Image credits: instagram

755 करोड़ के मालिक है राधिका के पिता

वहीं राधिका मर्चेंट के पिता भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। उनकी संपत्ति 755 करोड़ के आस-पास है। 

Image credits: Getty

बचपन से अनंत को जानती हैं राधिका

राधिका और अनंत अंबानी एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं, पहले दोनों दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों का प्यार परवार चढ़ गया।

Image credits: Getty

2024 में शादी करेंगे राधिका अनंत

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की सगाई हो चुकी है। फिलहाल दोनों की शादी का इतंजार है। माना जा रहा है, 2024 में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 

Image credits: instagram

Diwali 2023- इस दिवाली ट्राई करें Virat Kohli, Anushka के कपल ऑउटफिट

विराट,विशाल विहंगम, भारत नहीं इस देश में है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

सई के लहंगे लगेंगे सही, दुर्गा पूजा में जरूर आजमाएं 10 Fashion Idea!

Hardik Pandya की पत्नी इस एक्टर के साथ 6 साल रिलेशनशिप में थी