Lifestyle
अपने स्पेशल परसन के साथ इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करें, आपकी जोड़ी शानदार लगेगी।
अनुष्का की तरह आप भी क्रीम और गुलाबी लहंगा पहन सकती हैं और पार्टनर के लिए नेवी ब्लू शेरवानी ट्राई कर सकती हैं।
इस कॉम्बिनेशन में आप भी पार्टनर के साथ ऐसी पोज़ देकर पड़ोसियों को जला सकती हैं।
रेड बनारसी साड़ी में अनुष्का और ब्लैक शेरवानी में विराट बहुत प्रोमिसिंग जोड़ी लग रही है। आप भी ये ऑउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
दिवाली के लिए ये कॉम्बिनेशन बहुत ही सूदिंग लग रहा है , आपकी जोड़ी देख कर लोग कहेंगे वाह।
विराट ने कोलंबिया कलर का कुरता पहना है जबकि अनुष्का ने पिंक, अगर आप सिंपल लुक चाहते हैं तो ये ऑउटफिटन परफेक्ट है।
ये कॉम्बिनेशन भी दिवाली के लिए गॉर्जियस है , सासु मां आपकी जोड़ी की बलाएं ज़रूर उतारेंगी।
ये तो एक दम पारम्परिक वेशभूषा लग रही है। इस कॉम्बिनेशन में तो आपकी जोड़ी एक दम इंडियन लुक देगी।
विराट,विशाल विहंगम, भारत नहीं इस देश में है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
सई के लहंगे लगेंगे सही, दुर्गा पूजा में जरूर आजमाएं 10 Fashion Idea!
Hardik Pandya की पत्नी इस एक्टर के साथ 6 साल रिलेशनशिप में थी
बॉलीवुड के इन 5 सेलेब्स ने रचाई 'सीक्रेट शादी'