Diwali 2023- इस दिवाली ट्राई करें  Virat Kohli, Anushka के कपल ऑउटफिट

Lifestyle

Diwali 2023- इस दिवाली ट्राई करें Virat Kohli, Anushka के कपल ऑउटफिट

Image credits: our own
<p>अपने स्पेशल परसन के साथ इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करें, आपकी जोड़ी शानदार लगेगी। </p>

शिमर लहंगा , शनील कोट

अपने स्पेशल परसन के साथ इस कॉम्बिनेशन को ट्राई करें, आपकी जोड़ी शानदार लगेगी। 

Image credits: our own
<p>अनुष्का की तरह आप भी क्रीम और गुलाबी लहंगा पहन सकती हैं और पार्टनर के लिए नेवी ब्लू शेरवानी ट्राई कर सकती हैं। </p>

क्रीम लहंगा , ब्लू शेरवानी

अनुष्का की तरह आप भी क्रीम और गुलाबी लहंगा पहन सकती हैं और पार्टनर के लिए नेवी ब्लू शेरवानी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own
<p> इस कॉम्बिनेशन में आप भी पार्टनर के साथ ऐसी पोज़ देकर पड़ोसियों को जला सकती हैं। </p>

ऑरेंज लहंगा ब्लैक सदरी

 इस कॉम्बिनेशन में आप भी पार्टनर के साथ ऐसी पोज़ देकर पड़ोसियों को जला सकती हैं। 

Image credits: our own

रेड साड़ी ब्लैक शेरवानी

 रेड बनारसी साड़ी में अनुष्का और ब्लैक शेरवानी में विराट बहुत प्रोमिसिंग जोड़ी लग रही है।  आप भी ये ऑउटफिट ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own

वाइट कुरता , लाइट ब्राउन साड़ी

दिवाली के लिए ये कॉम्बिनेशन बहुत ही सूदिंग लग रहा है , आपकी जोड़ी देख कर लोग कहेंगे वाह। 

Image credits: our own

कोलम्बिआ और पिंक कॉम्बीनेशन

विराट ने कोलंबिया कलर का कुरता पहना है जबकि अनुष्का ने पिंक, अगर आप सिंपल लुक चाहते हैं तो ये ऑउटफिटन परफेक्ट है। 

Image credits: our own

ब्लैक कुरता फ्यूशिया सूट

ये कॉम्बिनेशन भी दिवाली के लिए गॉर्जियस है , सासु मां आपकी जोड़ी की बलाएं ज़रूर उतारेंगी। 

Image credits: our own

वाइट कुरता पजामा, ऑरेंज सिल्क साड़ी

ये तो एक दम पारम्परिक वेशभूषा लग रही है।  इस कॉम्बिनेशन में तो आपकी जोड़ी एक दम इंडियन लुक देगी। 

Image credits: our own

विराट,विशाल विहंगम, भारत नहीं इस देश में है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

सई के लहंगे लगेंगे सही, दुर्गा पूजा में जरूर आजमाएं 10 Fashion Idea!

Hardik Pandya की पत्नी इस एक्टर के साथ 6 साल रिलेशनशिप में थी

बॉलीवुड के इन 5 सेलेब्स ने रचाई 'सीक्रेट शादी'