विराट,विशाल,विहंगम, भारत नहीं इस देश में है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
lifestyle Oct 11 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:x
Hindi
अमेरिका में दुनिया सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
अमेरिका के न्यू जर्सी में 185 एकड़ में बने सबसे बड़े मंदिर अक्षरधाम का उद्घाटन हो गया है। ये अब भक्तों के लिए खोल दिया गया है।
Image credits: x
Hindi
क्या है अक्षरधाम मंदिर की खासियत
मंदिर को बनाने में 12 साल से ज्यादा का वक्त लगा है। इसे तैयार में 12,500 लोगों ने श्रमदान किया। वहीं यह भारतीय संस्कृति का संगम है।
Image credits: x
Hindi
29 देशों से मंगाए गए पत्थर
अक्षरधाम मंदिर के निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाला पत्थर को 29 देशों से मंगाया गया है।
Image credits: x
Hindi
इन स्पेशल पत्थरों का किया गया प्रयोग
मंदिर में भारत के ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर, तुर्किए और इटली से संगमरमर और बुल्गारिया से चूना पत्थर का प्रयोग किया गया है। पत्थरों पर भारतीय संस्कृति की नक्काशी की गई है।
Image credits: x
Hindi
मंदिर में स्थापित 10 हजार मूर्तियां
मंदिर को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं रखी गई है। यहां 10 हजार मूर्तिया है। प्राचीन भारतीय कला को अपने अंदर समेटे हुए हैं।
Image credits: x
Hindi
BPS स्वामीनायारण सभी के लिए प्रेरणा
बीपीएस स्वामीनायारण अक्षरधाम हिंदू कला और संस्कृति के लिए मील का पत्थर है।
Image credits: x
Hindi
मंदिर में श्रीकृष्ण से लेकर उपनिषदों के संदेश
मंदिर में श्री राम, भगवान कृष्ण, वेदों और उपनिषदों के संदेश दिखाई देंगे।