Lifestyle

विराट,विशाल,विहंगम, भारत नहीं इस देश में है सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

Image credits: x

अमेरिका में दुनिया सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

अमेरिका के न्यू जर्सी में 185 एकड़ में बने सबसे बड़े मंदिर अक्षरधाम का उद्घाटन हो गया है। ये अब भक्तों के लिए खोल दिया गया है।

Image credits: x

क्या है अक्षरधाम मंदिर की खासियत

मंदिर को बनाने में 12 साल से ज्यादा का वक्त लगा है। इसे तैयार में 12,500 लोगों ने श्रमदान किया। वहीं यह भारतीय संस्कृति का संगम है।

Image credits: x

29 देशों से मंगाए गए पत्थर

अक्षरधाम मंदिर के निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाला पत्थर को 29 देशों से मंगाया गया है। 

Image credits: x

इन स्पेशल पत्थरों का किया गया प्रयोग

मंदिर में भारत के ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर, तुर्किए और इटली से संगमरमर और बुल्गारिया से चूना पत्थर का प्रयोग किया गया है। पत्थरों पर भारतीय संस्कृति की नक्काशी की गई है। 

Image credits: x

मंदिर में स्थापित 10 हजार मूर्तियां

मंदिर को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं रखी गई है। यहां 10 हजार मूर्तिया है। प्राचीन भारतीय कला को अपने अंदर समेटे हुए हैं। 

Image credits: x

BPS स्वामीनायारण सभी के लिए प्रेरणा

बीपीएस स्वामीनायारण अक्षरधाम हिंदू कला और संस्कृति के लिए मील का पत्थर है। 

Image credits: x

मंदिर में श्रीकृष्ण से लेकर उपनिषदों के संदेश

मंदिर में श्री राम, भगवान कृष्ण, वेदों और उपनिषदों के संदेश दिखाई देंगे। 
 

Image credits: x
Find Next One