प्री वेडिंग में सांस-बहू ने लूटी महफिल, शिमरी गाउन में परी लगीं राधिका
lifestyle Mar 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
नीता अंबानी और राधिका ने लूटी महफिल
अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। पहले दिन के फंक्शन में सांस नीता अंबानी और होने वाली बहू राधिका मार्चेंट ने अपने लुक से महफिल लूटी।
Image credits: social media
Hindi
परी जैसी खूबसूरल लगीं होने वाली बहू राधिका
प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस फंक्शन में राधिका मार्चेंट ने पेस्टल कलर का सीक्वेंस वर्क गाउन पहना था।
Image credits: social media
Hindi
सांस नीता अंबानी की स्टाइल है एकदम Wow!
हर किसी की निगाहें भले ही राधिका मार्चेंट पर टिकी हो लेकिन सांस नीता ने भी महफिल में रंग जमाया। नीता का वाइन कलर गाउन बेहद खूबसूरत लग रहा था।
Image credits: social media
Hindi
बग्गी में आए होने वाले दूल्हा-दुल्हन
रिलाइंस ग्रीन कॉम्प्लेक्स में हुए फंक्शन में अनंत अंबानी और राधिका बग्गी में आएं। सभी मेहमानों को मुकेश अंबानी ने इमोशनल स्पीच दी।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी के एलिगेंट लुक की हो रही है चर्चा
नीता अंबानी को उनके गॉर्जिस लुक और बेहतरीन सलेक्शन के लिए जाना जाता है। नीता ने सिंपल गाउन के साथ एमराल्डड ब्रेसलेट और इयररिंग पहने थे। नीता का मिनिमल मेकअप फंक्शन में छा गया।
Image credits: social media
Hindi
पहले दिन हुई सिंगर रिहाना की परफॉर्मेंस
प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन कॉकटेल पार्टी के साथ ही इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के परफॉर्मेंस ने धूम मचा दी। रिहाना ने सॉन्ग्स पोर टी अप, वाइल्ड थिंग्स जैसे गानों पर परफॉर्म करा।
Image credits: social media
Hindi
ननद के लुक की भी हो रही है चर्चा
प्री वेडिंग में सिर्फ सांस बहु ही नहीं बल्कि ननद ईशा पीरामल के लुक की भी चर्चा हो रही है। उन्होंने पेस्टल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। गाउन को लंदन के डिजाइनर ने डिजाइन किया है।