Lifestyle

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में हूर लगी Isha Ambani,देखें फोटो

Image credits: instagram- weddingspaparazzi

ईशा अंबानी ने पहना खास गाउन

छोटे भाई अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में ईशा अंबानी ने खास miss_sohee का खास कलेक्शन पहना है। जिसमें वह परी लग रही हैं। गाउन में ऑफ शोल्डर स्लीव्स हैं जो हैवी लग रही हैं। 

Image credits: instagram- weddingspaparazzi

डायमंड नेकलेस में ईशा अंबानी

ईशा अंबानी पिंक गाउन के साथ डायमंड पर्ल नेकलेस चुना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स पहनें है। न्यूड मेअकप लुक में चार चांद लगा रहा है। ईशा आउटफिट के संग बना बनाया है। 

Image credits: instagram- weddingspaparazzi

सामने आया दुल्हे राजा अनंत अंबानी का लुक

ईशा अंबानी से पहले दूल्हे राजा अनंत अंबानी का लुक सामने आया था। जिसमें वह थ्री पीस में नजर आ रहे थे। उनकी सदर में बने गणेश जी हर किसी का ध्यान खींच रहे थे। 

Image credits: instagram

ब्लैक ड्रेस में दीपिका पादुकोण

वहीं दीपिका पादुकोण ने भी फोटो शेयर की है। उन्होंने ब्लैक कलर की स्लीवलेस ड्रेस पहनी हैं। मेकअप में उन्होंने डार्क है। जिसमेें वह बेहद प्यारी लग रही हैं।

Image credits: insta

इंडियन वियर में मार्क जुकरबर्ग

META कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भीअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने भारत आए हैं। वह भी इंडियन वियर में नजर आएं। 

Image credits: insta

परफॉर्मेंस के लिए तैयार Rihanna की टीम

वहीं 1 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए रिहाना परफॉर्म करेंगी। उसके लिए उनकी टीम ने भी फोटो शेयर की है। 

Image credits: insta

12 जुलाई को साथ फेरे लेंगे राधिका-अनंत

राधिका अंबानी और अनंत अंबानी 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी मुंबई में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी इस शादी में 1000 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं। 

Image credits: Social media

Mukesh Ambani की स्पीच से शुरू हुआ प्री वेडिंग फंक्शन,देखें Video

अनंत अंबानी की शादी में चाची-भाभी के ठाठ ! कैरी किया 82 लाख का बैग

देवरानी पर भारी जेठानी! देखें संगीत से शादी तक Shloka Mehta के लुक

अनंत राधिका की प्री वेडिंग में आज ड्रोन शो के साथ होंगे ये परफॉर्मेंस