अनंत अंबानी की शादी में चाची-भाभी के ठाठ ! कैरी किया 82 लाख का बैग
Hindi

अनंत अंबानी की शादी में चाची-भाभी के ठाठ ! कैरी किया 82 लाख का बैग

अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे अनिल अंबानी
Hindi

अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे अनिल अंबानी

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी और बेटे-बहू के साथ अनंत अंबानी के फंक्शन में शामिल होने जामनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को पोज भी दिए। 

Image credits: Instagram
टीना अंबानी के लग्जरी बैग ने खीचा ध्यान
Hindi

टीना अंबानी के लग्जरी बैग ने खीचा ध्यान

इस दौरान टीना अंबानी के लग्जरी हैंड बैग ने सभी का ध्यान खीचा। उन्होंने DIOR कंपनी का फ्लोरल प्रिंट बैग कैरी किया था। जिसकी कीमत 5 लाख रूपए है। 

Image credits: Instagram
84 लाख केे बैग के साथ दिख बहू कृशा शाह
Hindi

84 लाख केे बैग के साथ दिख बहू कृशा शाह

टीना अंबानी से ज्यादा महफिल उनकी बहू कृशा शाह लूट ले गईं। कृशा शाह ने लग्जरी कंपनी Hermès का ब्लैक लैदर बैग कैरी किया था। जिसकी कीमत 82 लाख रूपए है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल ड्रेस ने कृशा शाह लगीं खूबसूरत

कृशा शाह जामनगर पर्पल मैक्सी ड्रेस में पहुंची थीं। उन्होंने मैचिंग प्रिंटेड दुप्ट्टा लिया था और हाथों में बैंगल पहना था। सनग्लासेस लुक को कंप्लीट कर रहे थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

टीना अंबानी का फ्लोरल प्रिंट सूट

वहीं टीना अंबानी अफगान स्टाइटल फ्लोरल प्रिंट सूट में नजर आई। जहां सूट के अपर हैंड और बॉटम में प्रिंटेड डिजाइन थीं। उन्होंने न्यूड सैंडल और सनग्लासेस संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: Our own
Hindi

बेटे की शादी में स्पेशल डांस करेंगी नीता अंबानी

छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी स्पेशल डांस परफॉर्मेंस करेंगे। जिसका वीडियो भी सामने आया था। जहां दोनों को प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। 

Image credits: Social media

देवरानी पर भारी जेठानी! देखें संगीत से शादी तक Shloka Mehta के लुक

अनंत राधिका की प्री वेडिंग में आज ड्रोन शो के साथ होंगे ये परफॉर्मेंस

जामनगर में इन सेलिब्रिटी का स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक देखते रह जाएंगे आप..

बेटे के लिए Mukesh-Nita Ambani का रोमांटिक डांस,यहां देखें Video