Lifestyle

सेलिब्रेशन में अंबानी लेडीज की डायमंड ज्वेलरी, देखकर उड़ जाएंगे होश..

Image credits: instagram

राधिका की डायमंड ज्वेलरी

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में अंबानी लेडीज की डायमंड ज्वेलरी का बेहतरीन और प्रीसियस कलेक्शन देखने को मिला। राधिका मार्चेंट का डायमंड लुक सबकी निगाहों में है।

Image credits: instagram

प्री-वेडिंग में डायमंड ज्वेलरी

प्री-वेडिंग फेस राधिका मार्चेंट ने डायमंड का खूबसूरत हार पहन गॉर्जियस गाउन लुक को पूरा किया। 

Image credits: instagram

बड़ी बहू श्लोका का गॉर्जियस लुक

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी डायमंड ज्वेलरी कैरी करने में किसी से कम नहीं हैं। यानी हर तरफ बस डायमंड ही डायमंड... 

Image credits: instagram

डायमंड की जगह पर्ल हार

नीता अंबानी एक्सेसरीज से लेकर आउटफिट तक, किसी भी चीज में कसर नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने इस लुक में डायमंड छोड़ साड़ी के साथ मैचिंग पर्ल माला पहना।

Image credits: instagram

बेटी ईशा अंबानी की ज्वेलरी से नहीं हटेंगी नजरें

ईशा अंबानी और उनकी स्टाइलिश पर्ल डायमंड टच ज्वेलरी ने मानों स्पॉटलाइट चुरा ली हो। 

Image credits: instagram

ब्लैक ब्यूटी विट डायमंड ज्वैलरी

ब्लैक ड्रैस के साथ ईशा अंबानी ने एक या दो नहीं बल्कि कई डायमंड ज्वेलरी से लुक कमप्लीट किया है। 
 

Image credits: instagram

ऑल टाइम डैसिंग लुक विद प्रीसियस ज्वेलरी

नीता अंबानी ने प्री-वेडिंग में हुई कॉकटेल पार्टी में कुंदन डायमंड ब्रेसलेट के साथ ही गॉर्जियस ईयरिंग से लुक कम्प्लीट किया।

Image credits: instagram

पति देव देखेंगे टुकुर टुकुर ! पहनें मलाइका अरोड़ा की एलिगेंट साड़ियां

पति की बांहों में Shloka तो Radhika को दुलारती दिखी Nita,देखें Photos

देसी लुक में छा गए मार्क ज़ुकरबर्ग ! बिल गेट्स भी दिखे कूल

ब्लैक गाउन में छा गईं Isha Ambani,जुड़वा बच्चों पर लुटाया प्यार