Hindi

Radhika Merchant ने प्री वेडिंग फंक्शन में पहना दीपिका जैसा सूट?

Hindi

शुरू हुए राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। अंबानी फैमिली जामनगर पहुंच चुकी है। सबसे पहले नजदीकी गांव के 51000 लोगों को अन्न सेवन कराया गया। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रामीणों को अन्न सेवन कराती दिखीं राधिका मर्चेंट

ब्राइड-टू बी राधिका मर्चेंट के फेस पर शादी का ग्लो का साफ तौर पर नजर आ रहा है। वह प्री-वेडिंग फंक्शन से पहले होने वाल अन्न सेवा में ग्रामीणों को हाथों से भोजन परोसते नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट के सूट ने खींचा ध्यान

राधिका मर्चेंट ने पिंक-यलो शेड का सूट हैवी सूट पहना था। जिसमें वह बिल्कुल ब्राइड वाली वाइब दे रही थीं। राधिका का लुक हर किसी को पसंद आ रहा हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण पहन चुकी हैं राधिका जैसा सूट

राधिका मर्चेंट ने सब्यसाची के हेरिटेड ब्राइडल कलेक्शन 2023 का सूट पहना था। ऐसा ही मिलता-जुलता सूट दीपिका पादुकोण भी पहन चुकी हैं। उन्होंने पिक की जगंह प्योर रेड सूट पहना था।

Image credits: instagram
Hindi

बेस मेकअफ से लुक कंप्लीट

राधिका ने लुक को नॉर्मल रखा। उन्होंने पिंक-ऑरेंज हैवी सूट के साथ बेसिक मेकअफ और न्यूड लिपस्टिक शेड चुना था। जो आउटफिट के साथ जंच रहे थे। हैवी इयररिंग्स लुक को कंप्लीट कर रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत अंबानी संग राधिका की ट्यूनिंग

राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के साथ ट्यूनिंग करती दिखीं। राधिका ने हैवी सूट पहना था तो अनंत ने डार्क मरून कलर की शेरवानी पहनी थी। जो गजब लग रही थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

जामनगर में हुआ दुल्हन का स्वागत

प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होने से पहले जामनगर में ग्रामीणों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का स्वागत किया। इस दौरान लोगों राधिका का शॉल भी पहनाया। 

Image credits: Instagram
Hindi

1-3 मार्च तक चलेंगे प्री-वेडिंग फंक्शन

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक जामनगर में होंगे। जिसमें देश-विदेश के 1 हजार मेहमान शामिल होंगे। फंक्शन को खास बनाने के लिए सारी तैयारी हो गई हैं।

Image credits: Instagram

हेल्थ इश्यूज में राधिका ने दिया साथ, अनंत के लिए हैं सपनों की रानी!

30+ वुमन पर खिलेंगे Shloka Mehta के 8 Lipstick Shades

90 करोड़ की जूलरी,17 करोड़ की साड़ी,Isha Ambani जैसी लग्जरी शादी

बेहद हसीन हैं Radhika Merchant की बहन अंजलि,फोटो देख नहीं हटेंगी नजरें