Lifestyle

2500 डिश,12 तरह के मील,जानें Anant Ambani का प्री वेडिंग मेन्यू

Image credits: Instagram

1-3 मार्च तक अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां जारी है। 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में होंगे। जिसके लिए बंदोबत्स किए जा रहे हैं।
 

Image credits: Instagram

मेहमानों को परोसा जाएगा स्पेशल फूड

फंक्शन को शाही बनाने में अंबानी फैमिली कोई नहीं छोड़ रही है। खाना बनाने के लिए इंदौर से 65 स्पशल शेफ बुलाए गए हैं जो मेहमानों के लिए खाना तैयार करेंगे।

Image credits: Instagram

गेस्ट चखेंगे इंदौर के खाने का स्वाद

मेहमानों को इंदौर के फेमस फूड परोसे जाएंगे। वहां स्पेशल सराफा काउंटर भी होगा जहां मिठाईयों से लेकर इंदौरी कचौरी, खोपरा पेटिस,उपमा इंदोरी पोहा-जलेबी परोसी जाएगी।
 

Image credits: Getty

2500 से ज्यादा बनेंगी डिशेज

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेहमानों के लिए 2500 से ज्यादा डिशेज बनाई जाएगी जिसमें स्वाद-सेहत दोनों का ख्याल रखा जाएगा।
 

Image credits: social media

12 से ज्यादा टाइप के मील्स

प्री-वेडिंग में 2500 डिशेज में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स होंगे जो मेहमानों को सर्व किया जाएगा। इसमें, विदेशी मील्स जैसे मैक्सिकन-थाई,जैपनीज फूड भी शामिल होंगे।

Image credits: Social media

लंच में  225 से ज्यादा डिशेज

रिपोर्ट्स की मानें तो लंच में 225 से ज्यादा डिशेज परोसी जाएंगी। वही 275 तरह के फूड डिनर में तो 75 तरह का नाश्ता मॉर्गिन में होगा। और 85 तरह की डिश मिड नाइट मील होंगी।
 

Image credits: Social media

रिपीट नहीं होगी कोई भी डिश

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में कोई भी डिश रिपीट नहीं होगी। लंच से लेकर मिड नाइट स्नैक्स का टाइम डिसाइड है कि कब क्या सर्व किया जाएगा। 

Image credits: Getty

Statue of Liberty से लंबा दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़,जानें खासियत

सौतन को आते थे Divya Bharti के सपने! कहती...

फटी रह जाएंगी मोहल्ले वालों की आंखें !पहनें पलक तिवारी की साड़ियां

सिंपल साड़ी में मिलेगा रॉयल लुक,पहनें TV की Pragya की साड़ी