2500 डिश,12 तरह के मील,जानें Anant Ambani का प्री वेडिंग मेन्यू
lifestyle Feb 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
1-3 मार्च तक अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां जारी है। 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में होंगे। जिसके लिए बंदोबत्स किए जा रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेहमानों को परोसा जाएगा स्पेशल फूड
फंक्शन को शाही बनाने में अंबानी फैमिली कोई नहीं छोड़ रही है। खाना बनाने के लिए इंदौर से 65 स्पशल शेफ बुलाए गए हैं जो मेहमानों के लिए खाना तैयार करेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
गेस्ट चखेंगे इंदौर के खाने का स्वाद
मेहमानों को इंदौर के फेमस फूड परोसे जाएंगे। वहां स्पेशल सराफा काउंटर भी होगा जहां मिठाईयों से लेकर इंदौरी कचौरी, खोपरा पेटिस,उपमा इंदोरी पोहा-जलेबी परोसी जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
2500 से ज्यादा बनेंगी डिशेज
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेहमानों के लिए 2500 से ज्यादा डिशेज बनाई जाएगी जिसमें स्वाद-सेहत दोनों का ख्याल रखा जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
12 से ज्यादा टाइप के मील्स
प्री-वेडिंग में 2500 डिशेज में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स होंगे जो मेहमानों को सर्व किया जाएगा। इसमें, विदेशी मील्स जैसे मैक्सिकन-थाई,जैपनीज फूड भी शामिल होंगे।
Image credits: Social media
Hindi
लंच में 225 से ज्यादा डिशेज
रिपोर्ट्स की मानें तो लंच में 225 से ज्यादा डिशेज परोसी जाएंगी। वही 275 तरह के फूड डिनर में तो 75 तरह का नाश्ता मॉर्गिन में होगा। और 85 तरह की डिश मिड नाइट मील होंगी।
Image credits: Social media
Hindi
रिपीट नहीं होगी कोई भी डिश
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में कोई भी डिश रिपीट नहीं होगी। लंच से लेकर मिड नाइट स्नैक्स का टाइम डिसाइड है कि कब क्या सर्व किया जाएगा।