Lifestyle

फटी रह जाएंगी मोहल्ले वालों की आंखें !पहनें पलक तिवारी की साड़ियां

Image credits: our own

पीली जॉरजट साड़ी

पीली जॉरजट साड़ी के साथ पलक ने एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज कैरी किया है।  खुले बालों और मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।  ननद की हल्दी के लिए ये साड़ी बेस्ट है 

 

 

Image credits: our own

ऑरेंज प्लेन साड़ी

अगर आप पारम्परिक के साथ थोड़ा ग्लैमरस भी दिखना चाहती हैं तो पलक की ये प्लेन ऑरेंज साड़ी कैरी कर सकती हैं।  ऑफिस फंक्शन में ये साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

 

Image credits: our own

क्रीम साटन साड़ी

पलक ने प्लेन साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़ कैरी किया है।  उनकी स्लीव्स पर फेदर वर्क है।  इस साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी पेयर कर लुक कम्प्लीट करें शानदार लगेंगी। 

 

Image credits: our own

रेड सेक्विन साड़ी

रेड कलर तो होता ही कातिलाना है, उस पर सेक्विन वर्क  सोने पे सुहागा है।  इस साड़ी के साथ कुंदन ज्वेलरी और बालों का जूड़ा बना कर  आप ससुराल के फंक्शन में जाएं।हर नज़र आपको ही देखेंगी। 

 

Image credits: our own

ब्लैक सेक्विन साड़ी

ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी को आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की रिंग सेरेमनी में कैरी कर सकती हैं।  इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पेयर करें , स्मोकी मेकअप में आप बिजली गिराएंगी। 

 

Image credits: our own

कॉटन साड़ी

गर्मियों के मौसम के लिए ये कॉटन साड़ी बेस्ट है।इसे आप वर्क स्टेशन पर भी आसानी से कैसी कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज़्ड झुमके पहनें एलेगेंट लगेंगी। 

Image credits: our own

सिंपल साड़ी में मिलेगा रॉयल लुक,पहनें TV की Pragya की साड़ी

भाभियों पर ननद पड़ी भारी! Isha Ambani ने पहना 90 करोड़ का लहंगा

महफिल की बनेगी जान,अगर पहन लिए 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज़ ! मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी