Hindi

सिंपल साड़ी में मिलेगा रॉयल लुक,पहनें TV की Pragya की साड़ी

Hindi

रेड साड़ी

श्रीति झा रेड साड़ी में कमाल लगी रही हैं। आप भी सिल्वर वर्क रेड साड़ी को आप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये खूब खिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी

मार्केट में मिरर वर्क साड़ी आराम से मिल जाएगी। ऐसी साड़ियां ट्रेंड में हैं। आप मिनिमल मेकअप और हैवी या कंट्रास्ट ब्लाउज संग इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी

टीवी की प्रज्ञा की नेट साड़ी से आप इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए जंचेंगी। मार्केट में ऐसे पैर्टन की साड़ी 2-3 हजार में मल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी

प्रज्ञा की येलो प्लेन साड़ी को आप हैवी स्लीव वाले ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं। इन दिनों सेलेब्स के बीच ऐसा लुक खूब पॉपुलर है। चोकर नेकलेस और हैवी इयररिंग्स लुक कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ी आउटफिट में जान डाल देती है। जाह्नवी से लेकर सारा तक हर सेलेब्स को ये पसंद है। अगर आप सेलेब फैशन में दिलचस्पी रखती हैं तो शिमरी साड़ी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

ब्लू सिल्क साड़ी को प्रज्ञा ने बोटनेक ब्लाउज संग वियर किया है जो सेसी और एलीगेंट लुक दे रही है। थोड़ा हैवी लुक देने के लिए आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकर साड़ी

मल्टीकलर फंक्शन के लिए बेस्ट च्वाइज होती है। आप भी टॉप डिजाइन ब्लाउज संग ऐसे पैर्टन पर साड़ी वियर कर रॉयल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

भाभियों पर ननद पड़ी भारी! Isha Ambani ने पहना 90 करोड़ का लहंगा

महफिल की बनेगी जान,अगर पहन लिए 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज़ ! मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

वो पलट कर देखने को होंगे मजबूर ! कॉपी करें यामी गौतम का साड़ी स्टाइल