Lifestyle

Anant Ambani के प्री वेडिंग फंक्शन में VVIP चखेंगे इंदौर की ये Dishes

Image credits: social media

राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्सन

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने में वाले हैं। 12 जुलाई को दोनों मुंबई में शादी रचाएंगे लेकिन उससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक जामनगर में होंगे।

Image credits: social media

शाही होगा अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन लग्जरी और शाही होंगे। कपल को बधाइयां देने के लिए कतर पीएम से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक भारत आएंगे। फंक्शन में कुल 1 हजार मेहमान शामिल होंगे।

Image credits: Instagram

मेहमानों को परोसी जाएगी 2500 डिशेज

समारोह की भव्यता का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि 1 हजार मेहमानों को 2500 डिश परोसी जाएंगी। जिसमें कोई भी डिश रिपीट नहीं होगी। स्नैक्स में इंदौर के फेमस फूड सर्व किए जाएंगे।

Image credits: social media

इंदौरी पोहा जलेबी

मेहमानों को ब्रेकफास्ट में इंदौरी पोहा-जलेबी सर्व की जाएगी। इंदौर के हर गली में ये  मिल जाएगी। मीठे-कड़वे का स्वाद बेमिसाल होता है। फंक्शन में गेस्ट इसका स्वाद चखेंगे।

Image credits: our own

खोपरा पेटिस

खोपरा पेटिस भी मेहमानों की सर्व की जाएगी जो इंदौर की फेमस स्ट्रीट फूड में शामिल है। खोपरा पेटीज दिखने में जितनी टेस्टी लगती है उसकी फिलिंग उसे उतना ही लाजवाब बनाती है। 

Image credits: our own

इंदौरी कचौरी

कचौरी तो बहुत खाई होंगी लेकिन इंदौर की कचौरी की बात अलग है। कचौरी में आलू की सब्जी-दही और चाट होती है। जो टेस्टी होती। अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में मेहमान ये भी चखेंगे।

Image credits: our own

उपम

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में आए स्पेशल इंदौरी उपम का स्वाद चखेंगे। ये वेजिटेबल और चावल से बनी डिश है। वहीं खाना बनाने के लिए इंदौर से 65 शेफ को बुलाया गया है।  

Image credits: our own

भुट्टे की किस

इंदौर में भुट्टे की किस मानसून की पॉपुलर डिश है। जिसे भूट्टे,धनिये.नारियल और मसालों के साथ तैयार किया जाता है। VVIP मेहमानों को ये डिश भी परोंसी जाएगी। 

Image credits: our own

चांद जैसी लगेंगी आप,वियर करें Rashmika Mandanna के आउटफिट

देखते ही पिघल जाएंगे पतिदेव,पहनें Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज

आखिर अनंत-राधिका की शादी के लिए क्यों चुना गया जामनगर?

Sidhu Moose Wala के घर में गूजेंगी किलकारियां,मां देंगी बच्चे को जन्म