अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी इन दिनों सुर्खियों में है साथ ही अंबानी परिवार की दोनों बहू की तुलना भी की जा रही है।
मुकेश अंबानी की दोनों बहुएं संपन्न परिवार से हैं साथ ही दोनों का एजुकेशनल बैकग्राउंड भी काफी मजबूत है
बात करें राधिका मरचेंट की तो उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया है।
श्लोक मेहता ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस में लॉ से मास्टर्स किया है।श्लोक ने प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल किया है।
राधिका मरचेंट एककोर हेल्थकेयर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेन मरचेंट की बेटी है। उनके पिता की नेटवर्थ 755 करोड़ है
श्लोक मेहता रोजिंग ब्लू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रसेल मेहता की बेटी है। रसल मेहता की नेटवर्थ 1844 करोड़ है।
नीता अम्बानी अपनी दोनों बहुओं से उतना नहीं प्यार करती हैं जितना बेटी ईशा अंबानी से करती है।