कौन है ज्यादा एजुकेटेड! जेठानी श्लोक मेहता या देवरानी राधिका मर्चेंट
Image credits: our own
दोनों बहुओं में तुलना
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी इन दिनों सुर्खियों में है साथ ही अंबानी परिवार की दोनों बहू की तुलना भी की जा रही है।
Image credits: our own
संपन्न परिवार से हैं मुकेश की बहुएं
मुकेश अंबानी की दोनों बहुएं संपन्न परिवार से हैं साथ ही दोनों का एजुकेशनल बैकग्राउंड भी काफी मजबूत है
Image credits: our own
मास्टर्स इन पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स
बात करें राधिका मरचेंट की तो उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया है।
Image credits: our own
लॉ में स्नातक
श्लोक मेहता ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस में लॉ से मास्टर्स किया है।श्लोक ने प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल किया है।
Image credits: our own
नेटवर्थ 755 करोड़
राधिका मरचेंट एककोर हेल्थकेयर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेन मरचेंट की बेटी है। उनके पिता की नेटवर्थ 755 करोड़ है
Image credits: our own
नेटवर्थ 1844 करोड़
श्लोक मेहता रोजिंग ब्लू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रसेल मेहता की बेटी है। रसल मेहता की नेटवर्थ 1844 करोड़ है।
Image credits: our own
दोनों बहुओं से प्यार
नीता अम्बानी अपनी दोनों बहुओं से उतना नहीं प्यार करती हैं जितना बेटी ईशा अंबानी से करती है।