Lifestyle

जन्नत जैसा Anant Ambani का प्री वेडिंग वेन्यू! देखें Inside Photos

Image credits: instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की वेडिंग

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी लेडीलव राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले है। प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। इसी बीच दोनों की फोटो सामने आई है।

Image credits: instagram

मनीष मल्होत्रा ने शेयर की खास फोटो

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्पेशल फोटोज शेयर की है। जहां कार्ड में अनंत-राधिका के नाम का साइन बना हुआ है। जो बेहद प्यारा है। 

Image credits: instagram

Pre Wedding वेन्यू की फोटो

मनीष मल्होत्रा ने वेन्यू की अनसीन तस्वीरें शेयर की है। पूरे वेन्यू को स्पेशल फूलों को सजाया गया है हर जगह झूमर भी लगाए हैं जो रॉयल लुक दे रहे हैं।

Image credits: instagram

दीवारों पर फ्लोरल आर्ट

ये फोटो किसी घर या महल नहीं बल्कि मेहमानों के लिए बनाएं गए टेंट की है। जहां पर दीवारों पर फ्लोरल आर्ट पेटिंग की गई है। 

Image credits: instagram

हाथों से उकेरी पेटिंग्स

गेस्ट को लग्जरी फील करवाने के लिए अंबानी फैमिली ने कोई कमी नहीं रखी है। रूम से लेकर बाहर तक हर जगह हाथों से पेटिंग उकेरी गई हैं।

Image credits: instagram

हाथी डिजाइन के डोर हैंडल

वेन्यू के दरवाजों पर हाथी डिजाइन के डोर हैंडल लगे हैं जो बेहद सुंदर लग रही हैं। अंबानी फैमिली ने बारीकी और खूबसूरती से इन्हें डिजाइन करवाया है।

Image credits: instagram

फोरेस्ट थीम पर प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए फोरेस्ट थीम चुना गया है। इसके लिए अलग-अलग तरीके की जंगल से जुड़ी पेटिंग्स बनाई गई हैं। 

Image credits: instagram

व्हाइट फूलों से सजाया गया स्टेज

राधिका और अनंत अंबानी के स्टेज से लेकर वेन्यू प्लेस को स्पेशल व्हाइट और पिंक रोज से सजाया गया है जो स्प्रिंग सीजन में विंटर सीजन की वाइब दे रहे हैं।

Image credits: instagram

कौन है ज्यादा एजुकेटेड! जेठानी श्लोक मेहता या देवरानी राधिका मर्चेंट

रेड गाउन में Shloka Mehta का जलवा, पहनीं इतने करोड़ की जूलरी !

बहुओं से एक कदम आगे निकली Nita Ambani,गाउन-साड़ी में लूट ली महफिल

राधिका मर्चेंट के 8 लहंगे ! चुरा लेंगे दूल्हे का दिल