Hindi

सीक्वेन से जरी वर्क तक,राधिका की संगीत नाइट से चुनें 7 चमचमाते Outfits

Hindi

ब्लू सीक्वेन साड़ी

एक्ट्रेस निमृत कौर ब्लू और सिल्वर सीक्वेन वर्क से सजी नेट की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। पार्टीवियर लुक के लिए निमृत की ड्रेस को रिक्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ व्हाइट कलर लहंगा

अमीषा पटेल ने फुलस्लीव वाला एम्ब्रॉयडी हैवी लहंगा कैरी किया है। आप भी ऐसे लहंगे संग कुंदन ज्वैलरी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

लॉन्ग पल्लू में सीक्वेन साड़ी

हॉट लुक के लिए गर्ल्स लॉन्ग पल्लू में वाइब्रेंट कलर की सीक्वेन साड़ी चूज कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां 2000 की कीमत में आसानी से मिल जाएंंगी।

Image credits: our own
Hindi

सिल्वर जरी वर्क लहंगा

मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सिल्वर जरी वर्क वाले लहंगे में खूब चमक रही हैं। दीप्ति सलगांवकर ने गोल्डन ज्वेलरी संग लुक पूरा किया। 
 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी

नीता अंबानी की बहन ममता दलाल पिंक कलर की साड़ी में नज़र आईं। साड़ी में गोल्डन सीक्वेन वर्क दिख रहा था।  नीता की मां पूर्णिमा दलाल पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी में दिखीं।  

Image credits: our own
Hindi

नेट एम्ब्रॉयडरी लहंगा

टोंड फिगर गर्ल संगीत नाइट या फिर पार्टी वियर के लिए पेस्टल कलर के साथ ही फ्लोरल वर्क वाले लहंगे चुन सकती हैं। 

Image credits: our own

फैशन क्वीन से कम नहीं Nita Ambani की बहन, संगीत में पहना खास लहंगा

पति आकाश के आगे बलखाईं श्लोका मेहता, 8 लाख के लहंगे में लूटी महफिल

टॉम बॉय इमेज तोड़ दिखेंगी सुंदर-सुशील, चुनें PV Sindhu जैसे Outfits

बेबी डॉल जैसा Shloka Mehta का सेठानी लुक,लाखों के लहंगे में लूटी महफिल