Hindi

टॉम बॉय इमेज तोड़ दिखेंगी सुंदर-सुशील, चुनें PV Sindhu जैसे Outfits

Hindi

रफल साड़ी

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की ब्लू कलर की रफल साड़ी में पोल्का डॉट प्रिंट बहुत अच्छे लग रहे हैं। आप भी अपने लुक को इनहेंस करने के लिए ऐसी रफल साड़ियां खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram/ PV Sindhu
Hindi

प्रिंटेड को-आर्ट सेट

आजकल प्रिंटेड को-आर्ट सेट का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आप मानसून के मौसम में फ्लोरल प्रिंट वाले को-आर्ट सेट पहन स्टनिंग दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram/ PV Sindhu
Hindi

हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा

किसी खास ओकेशन या फिर पार्टी के लिए आप पीवी सिंधु की तरीके सिल्क एम्ब्रॉयडरी लहंगा चुन सकती हैं। ऐसे लहंगे में स्लीवलेस ब्लाउज भी ट्राई करके देखें। 

Image credits: Instagram/ PV Sindhu
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट

इंडो वेस्टर्न लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो प्लीटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ श्रृग ट्राई करके देखें। आप चाहे तो मैचिंग क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram/ PV Sindhu
Hindi

फ्लोर लेंथ अनारकली

पार्टी वियर लुक के लिए हैवी साड़ी या लहंगा पहनने का मन नहीं है तो आप फ्लोर लेंथ वाले हैवी अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। नेकलाइन एम्ब्रॉयडी वर्क वाले सूट चुनें।

Image credits: Instagram/ PV Sindhu
Hindi

प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट

गर्ल्स के साथ चिल पार्टी करनी है तो ना लहंगा ना साड़ी, आप लॉन्ग प्रिंटेड स्कर्ट से भी खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। आपको 800 रुपये तक में प्रिंटेड स्कर्ट मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram/ PV Sindhu

बेबी डॉल जैसा Shloka Mehta का सेठानी लुक,लाखों के लहंगे में लूटी महफिल

दादी सास ने पोती बहू के साथ खेला गरबा, पर्पल लहंगे में चमकी राधिका

अंबानी फंक्शन में Janvhi Kapoor का किलर अंदाज,लहंगा-साड़ी हैं खास

अरबों के मालिक Justin Bieber, अनंत-राधिका के संगीत में लेंगे कितना?