Hindi

फैशन क्वीन से कम नहीं Nita Ambani की बहन, संगीत में पहना खास लहंगा

Hindi

संगीत सेरेमनी में पहुंची ममता दलाल

बहन नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में उनकी बहन ममता दलाल और मां पूर्णिमा दलाल ने भी शिरकत की। जहां उनकी ममता के पर्पल लहंगे ने लाइमलाइट बंटोर लीं।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी से कम नहीं ममता दलाल

जब बात फैशन की आती है तो नीता अंबानी के आगे कोई भी नहीं टिकता है। वह एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को अच्छे से कैरी करती हैं लेकिन उनकी बहन ममता भी काफी स्टाइलिश हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पर्पल सीक्वेन लहंगे में लूटी महफिल

ममता दलाल ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पर्पल सीक्वेन वर्क लहंगा कैरी किया है। जिसमें गोल्डन आइवरी वर्क है। उन्होंने डायमंड नेकलेस, बैंग्लस और इयररिंगस के साथ लुक पूरा किया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

सिंपल रहती हैं ममता दलाल

ममता दलाला ज्यादातर सिंपल-सोबर साड़ी में ही दिखती हैं हालांकि उन्हें भी बहन नीता अंबानी के जैसे डायमंड जूलरी पहनने का शौक है। जो उनकी फोटोज से पता लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

बंधनी साड़ी में ममता दाल

पेशे से टीचर ममता दलाल धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाती हैं। उन्होंने गुजराती बंधनी साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ग्रीन-गोल्डन नेकलेस आउटफिट संग प्यारा लग रहा है।

Image credits: our own
Hindi

पिंक लहंगे में ममता दलाल

ममता दलाल हुबहू नीता अंबानी जैसी लगती हैं। उन्होंने अंबानी परिवार के फंक्शन में एंब्रॉयडरी बनारसी लहंगा कैरी किया था। जहां गोल्डन एमराल्ड नेकलेस प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड जंपसूट में ममता दलाल

ममता दलाला वेस्टर्न वियर भी बड़े सलीके से कैरी करती हैं। ओरी के साथ फोटो में उन्होंने पिंक कलर का प्रिंटेड जंपसूट पहना है जो बेहद फैशनेबल लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

पति आकाश के आगे बलखाईं श्लोका मेहता, 8 लाख के लहंगे में लूटी महफिल

टॉम बॉय इमेज तोड़ दिखेंगी सुंदर-सुशील, चुनें PV Sindhu जैसे Outfits

बेबी डॉल जैसा Shloka Mehta का सेठानी लुक,लाखों के लहंगे में लूटी महफिल

दादी सास ने पोती बहू के साथ खेला गरबा, पर्पल लहंगे में चमकी राधिका