राधिका मार्चेंट बटन शोल्डर स्ट्राइप्ड रिब-निट टॉप में स्टनिंग लग रही हैं। राधिका का सेकेंड प्री-वेडिंग लुक लेटेस्ट और खास है।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
गोल्ड हूप्स और हॉट लिप लुक
राधिका ने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन डबल हूप्स कैरी किए हैं। वहीं मरून लिपिस्टिक में राधिका जबरदस्त हॉट लग रही हैं।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
2.लव लेटर ड्रेस
राधिका की लव लेटर ड्रेस प्री-वेडिंग की जान थी। राधिका के लिखे लव लेटर के प्रिंट से गाउन रेडी किया गया था। ये वाकई स्पेशल और इमोशनल फीलिंग वाली ड्रेस थी।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
3. ऑफ शोल्डर फ्लोरल गाउन
राधिका मार्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग में रॉयल लुक वाला साटन गाउन खूब छाया। 3D वर्क वाले फ्लोरल ऑफशोल्डर गाउन में राधिका राजकुमारी लग रही हैं।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
4. एयरोस्पेस एल्युमिनियम टेक्नीक वाली गोल्डन ड्रेस
राधिका मार्चेंट ने प्री-वेडिंग के लिए 𝐆 𝐑 𝐀 𝐂 𝐄 𝐋 𝐈 𝐍 𝐆 की 3 D ड्रेस तैयार चुनी। एयरोस्पेस एल्युमिनियम टेक्नीक से बनी गोल्डन ड्रेस को 30 करीगरों ने तैयार किया था।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
5.रेड रोज ड्रेस
रोज प्लंजिंक स्लीवलेस रेड मैक्सी में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। फ्रैंच लग्जरी हाउस Balmain की रेड ड्रेस में राधिका का लुक स्टनिंग लग रहा है।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
6.डिज्नी प्रिंसेस गाउन
राधिका मार्चेंट का सिल्वर ब्लू डिज्नी प्रिंसेस गाउन लुक भी फैंस ने खूब सराहा। ऑफ शोल्डर गाउन में प्रिसेंस बनी राधिका ने डायमंड नेकलेस और ईयरिंग्स से लुक पूरा किया।
Image credits: instagram/ambani_update
Hindi
7.रेड मिडी ड्रेस
राधिका मार्चेंट ने बो डिजाइन की पिंक मिडी ड्रेस भील कैरी की। विंटेज लुक वाली इस ड्रेस में राधिका का लुक सिंपल एंड सोबर कहा जा सकता है।