Lifestyle

7 फेरों से पहले Radhika Merchant की प्री-वेडिंग के 7 Look, कौन-सा खास?

Image credits: instagram/ambani_update

1.राधिका मार्चेंट का टॉप ट्राउजर लुक

राधिका मार्चेंट बटन शोल्डर स्ट्राइप्ड रिब-निट टॉप में स्टनिंग लग रही हैं। राधिका का सेकेंड प्री-वेडिंग लुक लेटेस्ट और खास है। 

Image credits: instagram/ambani_update

गोल्ड हूप्स और हॉट लिप लुक

राधिका ने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन डबल हूप्स कैरी किए हैं। वहीं मरून लिपिस्टिक में राधिका जबरदस्त हॉट लग रही हैं। 

Image credits: instagram/ambani_update

2.लव लेटर ड्रेस

राधिका की लव लेटर ड्रेस प्री-वेडिंग की जान थी। राधिका के लिखे लव लेटर के प्रिंट से गाउन रेडी किया गया था। ये वाकई स्पेशल और इमोशनल फीलिंग वाली ड्रेस थी।

Image credits: instagram/ambani_update

3. ऑफ शोल्डर फ्लोरल गाउन

राधिका मार्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग में रॉयल लुक वाला साटन गाउन खूब छाया। 3D वर्क वाले फ्लोरल ऑफशोल्डर गाउन में राधिका राजकुमारी लग रही हैं। 

Image credits: instagram/ambani_update

4. एयरोस्पेस एल्युमिनियम टेक्नीक वाली गोल्डन ड्रेस

राधिका मार्चेंट ने प्री-वेडिंग के लिए 𝐆 𝐑 𝐀 𝐂 𝐄 𝐋 𝐈 𝐍 𝐆 की 3 D ड्रेस तैयार चुनी। एयरोस्पेस एल्युमिनियम टेक्नीक से बनी गोल्डन ड्रेस को 30 करीगरों ने तैयार किया था।

Image credits: instagram/ambani_update

5.रेड रोज ड्रेस

रोज प्लंजिंक स्लीवलेस रेड मैक्सी में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। फ्रैंच लग्जरी हाउस Balmain की रेड ड्रेस में राधिका का लुक स्टनिंग लग रहा है। 

Image credits: instagram/ambani_update

6.डिज्नी प्रिंसेस गाउन

राधिका मार्चेंट का सिल्वर ब्लू डिज्नी प्रिंसेस गाउन लुक भी फैंस ने खूब सराहा। ऑफ शोल्डर गाउन में प्रिसेंस बनी राधिका ने डायमंड नेकलेस और ईयरिंग्स से लुक पूरा किया।

Image credits: instagram/ambani_update

7.रेड मिडी ड्रेस

राधिका मार्चेंट ने बो डिजाइन की पिंक मिडी ड्रेस भील कैरी की। विंटेज लुक वाली इस ड्रेस में राधिका का लुक सिंपल एंड सोबर कहा जा सकता है। 

Image credits: instagram/ambani_update

न जिम न एक्सरसाइज,32 साल की फोटोग्राफर ने यूं घटाया 90KG वजन

प्री-वेडिंग में भाभी हुई ग्लैमरस,छा रहा Shloka Mehta का मेट गाला Look

महफिल में होगा हुस्नपरी का दीदार,कैरी करें GHKPM की सवी जैसे ब्लाउज

सहेलियों को ट्रेडीशनल लुक में देंगी मात,पहनें Aditi Rao Hydar के Kurta