Lifestyle
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हैवी-स्मॉल दोनों ब्रेस्ट पर खिलते हैं। आप इसे साड़ी-लहंगा दोनों संग टीमअप कर सकती हैं,यहां भावना शर्मा ने इसे लहंगे के साथ स्टाइल किया है।
इन दिनों कंट्रास्ट ब्लाउज पहनने का अलग क्रेज है। आप भी छवि जैसा बनारसी ब्लाउज ट्राई करें। साथ में कुंदन इयररिंग्स अच्छे लगेंगे। टेलर 1000 में ये ब्लाउज सिल देगा।
कुछ रिवीलिंग ढूंढ रही हैं तो छवि जैसा राउंड नेक बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वहीं लहंगा सिंपल है तो फ्रंट मे आप मिरर वर्क आउटफिट के फ्यूजन को और ज्यादा बढ़ाएगा।
लहंगा हो या साड़ी वी नेक ब्लाउज हर आउटफिट के साथ फिट बैठते हैं। आप भी छवि जैसा ब्लाउज साड़ी संग चुनें। साथ में कुंदन वर्क चांदबालियां खूबसूरती को और बढ़ाएंगी।
रेड साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज टीमअप कर भावना शर्मा हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं। आप लाइट मेकअप के साथ ट्राई करें। साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा।
फिश कट लहंगे के साथ भावना शर्मा का स्टोनवर्क ब्लाउज क्लासी लुक दे रहा है। आप भी ब्रालेट पैर्टन पर ये ब्लाउस साटन या फिर स्कर्ट के साथ टीमअ कर गजब लग सकती हैं।
लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो भावना शर्मा जैसा बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप इसे ऑफ शोल्डर रखतें तो ज्यादा अच्छा होगा,हालांकि इस ब्लाउज में स्ट्रिप भी लग सकती हैं।