महफिल में होगा हुस्नपरी का दीदार,कैरी करें GHKPM की सवी जैसे ब्लाउज
Hindi

महफिल में होगा हुस्नपरी का दीदार,कैरी करें GHKPM की सवी जैसे ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हैवी-स्मॉल दोनों ब्रेस्ट पर खिलते हैं। आप इसे साड़ी-लहंगा दोनों संग टीमअप कर सकती हैं,यहां भावना शर्मा ने इसे लहंगे के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: insta-bhavika sharma
बनारसी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बनारसी ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों कंट्रास्ट ब्लाउज पहनने का अलग क्रेज है। आप भी छवि जैसा बनारसी ब्लाउज ट्राई करें। साथ में कुंदन इयररिंग्स अच्छे लगेंगे। टेलर 1000 में ये ब्लाउज सिल देगा। 

Image credits: insta-bhavika sharma
राउंड नेक बैकलेस ब्लाउज
Hindi

राउंड नेक बैकलेस ब्लाउज

कुछ रिवीलिंग ढूंढ रही हैं तो छवि जैसा राउंड नेक बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वहीं लहंगा सिंपल है तो फ्रंट मे आप मिरर वर्क आउटफिट के फ्यूजन को और ज्यादा बढ़ाएगा। 

Image credits: insta-bhavika sharma
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगा हो या साड़ी वी नेक ब्लाउज हर आउटफिट के साथ फिट बैठते हैं। आप भी छवि जैसा ब्लाउज साड़ी संग चुनें। साथ में कुंदन वर्क चांदबालियां खूबसूरती को और बढ़ाएंगी। 

Image credits: insta-bhavika sharma
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

रेड साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज टीमअप कर भावना शर्मा हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं। आप लाइट मेकअप के साथ ट्राई करें। साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा। 

Image credits: insta-bhavika sharma
Hindi

स्टोन वर्क ब्लाउज

फिश कट लहंगे के साथ भावना शर्मा का स्टोनवर्क ब्लाउज क्लासी लुक दे रहा है। आप भी ब्रालेट पैर्टन पर ये ब्लाउस साटन या फिर स्कर्ट के साथ टीमअ कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta-bhavika sharma
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो भावना शर्मा जैसा बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप इसे ऑफ शोल्डर रखतें तो ज्यादा अच्छा होगा,हालांकि इस ब्लाउज में स्ट्रिप भी लग सकती हैं। 

Image credits: insta-bhavika sharma

सहेलियों को ट्रेडीशनल लुक में देंगी मात,पहनें Aditi Rao Hydar के Kurta

Chia Seeds: काले बीज लटकती तोंद कर देंगे गायब,रोज खाली पेट करें सेवन

योग का मज़ा बढ़ जाएगा दोगुना, जब पहनेंगी Celebs जैसे स्टाइलिश Outfits

बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद, बिना हिचक के बनावाएं ये 8 Trendy Blouse