Hindi

न जिम ना एक्सरसाइज,32 साल की फोटोग्राफर ने यूं घटाया 90KG वजन

Hindi

फोटोग्राफर ने घटाया 90 किलो वजन

शरीर की बढ़ी चर्बी से निजात पाना असान नहीं है। इसके लिए खूब पसीना बहाने के साथ टफ डाइट लेनी होती है पर अमेरिका की एक फोटोग्राफर ने 90 किलो वजन घटाकर सभी को हैरान कर दिया। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

लेह मेन्सुकों की वेटलॉस जर्नी

लेह मेन्सुको का वजन खराब लाइफस्टाल-आदतों से बढ़ गया था। वह वेटलॉस करना चाहती थी लेकिन जंकफूड खाने की आदत से वह ये कर नहीं पा रही थी। उन्होंने 2022 में वेटलॉस जर्नी शुरू की थी। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

वेटलॉस के लिए आदतों में बदलाव

लेह मेन्सुको ने वजन घटाने के लिए आदतों में बदलाव शुरू किया। उन्होंने फ्रीज और पैक फूड से दूरी बनाई और हर रोज लगभग 5 किलोमीटर चलना शुरू किया। जो उनके लिए फायदेमंद रहा। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

डाइट में शामिल की प्रोटीन युक्त चीजें

लेह मेन्सुको ने खाने में ज्यादा से ज्यादा अंडे शामिल किए हैं। जो प्रोटीनयुक्त होने के साथ पेट को भरा ऱखते हैं। वह टोस्ट के साथ,ऑमलेट या फिर एग करी खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

पनीर की जगह टोफू का सेवन

लेह मेन्सुको को पनीर बहुत पसंद है हालांकि वेटलॉस के दौरान उन्होंने डाइट में टोफू लेना शुरू किया। इससे वह ऑलिव ऑयल में अलग-अलग डिश बनाती जो प्रोटीन से भरपूर होती है। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

डिनर में चिकन लेती लेह मेन्सुको

लेह मेन्सुको डिनर में ज्यादातर चिकन खाना पसंद करती हैं। वह फ्राइड चिकन पसंद करती हैं। जो अवाकॉडो ऑयल या फिर एयरफ्राइर में बना होता है। इशके साथ उन्हें दही पसंद है। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

खमीर से बने सैंडविंच

खमीर से बने सैंडविंच सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। लेह मॉर्नंग या इनविंग स्नैक्स के तौर पर इसका सेवन करती हैं। स्टफिंग के लिए वह ट्यना फिश या पनीर वेजी पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram- leahhopephotography
Hindi

वेटलॉस के लिए एक्सरसाइज

लेह वेटलॉस के लिए एक्सरसाइज पर विश्वास नहीं रखती हैं हालांकि वह फिजिकल एक्टीविटी के लिए हर रोज 10 हजार स्टेप्स जरूर चलती हैं। इसके अलावा वह घर के काम भी खुद करती हैं। 

Image credits: instagram- leahhopephotography

प्री-वेडिंग में भाभी हुई ग्लैमरस,छा रहा Shloka Mehta का मेट गाला Look

महफिल में होगा हुस्नपरी का दीदार,कैरी करें GHKPM की सवी जैसे ब्लाउज

सहेलियों को ट्रेडीशनल लुक में देंगी मात,पहनें Aditi Rao Hydar के Kurta

Chia Seeds: काले बीज लटकती तोंद कर देंगे गायब,रोज खाली पेट करें सेवन