Lifestyle

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में राजस्थान की बेटी को न्यौता

Image credits: our own

अनंत अंबानी की शादी

उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। शादी को भव्य बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ जा रही है। 
 

Image credits: our own

अनंत -राधिका की शादी में विदेशी मेहमान

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में बिल गेट्स,मार्क जुकरबर्ग,डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवाका जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां और VVIP हिस्सा बनेंगे।

Image credits: Social media

राजस्थान की बेटी को मिली न्यौता

दूसरी ओर राजस्थान की बेटी गरिमा सैनी को भी अनंत-राधिका की शादी का न्यौता मिला है। गरिमा जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने राजस्थान की शान बढ़ाई है। 
 

Image credits: our own

लाइव डेमॉन्सट्रेशन करेंगी गरिमा

दरअसल,गरिमा अनंत अंबानी राधिका की शादी में जयपुर की शान कही जाने वाली ब्लू पॉटरी का लाइव डेमॉन्सट्रेशन करेगी।
 

Image credits: our own

प्री-वेडिंग फंक्शन में दिखाएंगी हुनर

बता दें,अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक चलेंगे। प्री-वेडिंग फंक्शन में गरिमा अपनी कला का प्रदर्शन का करेंगी। 

Image credits: our own

मेरे लिए ये पह बेहद खास-गरिमा

वहीं गरिमा ने कहा कि ये पल मेरे लिए बेहद खास होग। जहां मैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अपनी प्रतिभा दिखा पाउंगी।

Image credits: our own

अंबानी परिवार को पसंद ब्लू पॉटरी

 बता दे कि अंबानी परिवार को हमेशा से ब्लू पॉटरी रास आई है। मुंबई में जिओ टेक्नो सेंटर में होने वाले कई कार्यक्रमों में भी पहले गरिमा शिरकत कर चुकी है।

Image credits: our own

हड़प्पा मोहनजोदाड़ो सभ्यता से नाता

ब्लू पॉटरी का नाता हड़प्पा और मोहनजोदाड़ो सभ्यता से रहा है। ऐसे में मेहमानों के सामने गरिमा इतिहास से जुड़ी चीजें प्रस्तुत करेंगी।

Image credits: our own

2500 डिश,12 तरह के मील,जानें Anant Ambani का प्री वेडिंग मेन्यू

Statue of Liberty से लंबा दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़,जानें खासियत

सौतन को आते थे Divya Bharti के सपने! कहती...

फटी रह जाएंगी मोहल्ले वालों की आंखें !पहनें पलक तिवारी की साड़ियां