Lifestyle

हल्दी से शादी तक कॉपी करें Anjali Arora के डिजाइनर आउटफिट

Image credits: our own

शिमरी साड़ी

वेडिंग फंक्शन के लिए शिमरी साड़ी परफेक्ट रहती है। ये दिखने में सिंपल होने के साथ मॉर्डन लुक देती है। आप अंजलि अरोड़ा की ब्रालेट ब्लाउज के साथ शिमरी साड़ी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

डिजाइनर लहंगा

पिंक सिफॉन लहंगे को अंजलि ने डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। बटरफ्लाई कोटी ब्लाउज को स्टाइलिश लुक दे रही है। वेडिंग अटायर के लिए आप इस आउटफिट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

बंधनी लहंगा

आजकल बंधनी लहंगा ट्रेंड में है। आप मार्केट से ऐसे डिजाइन के लहंगे खरीद सकते हैं। अंजलि ने बंधनी लहंगा ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और कर्ल हेयर के साथ पहना है। 

Image credits: insta

राजस्थानी लहंगा

प्रॉपर एथनिक लुक चाहिए तो अंजलि अरोड़ा की तरह राजस्थानी लहंगा पहनें। एक्ट्रेस ने ट्यूब डिजाइनर ब्लाउज और हैवी इयरिंग्स पहनें। आप बन नो ज्वेलरी लुक से डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: PTI

सीक्वेंस लहंगा

शादी में सीक्वेंस लहंगा फबता है। अंजलि ने गोल्डन घेरदार लहंगे को हैवी एंब्रॉयडरी कंट्रास्ट करल ब्लैक ब्लाउज संग पेयर किया है। आप भी ऐसा लुक शादी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।  

Image credits: PTI

प्रिंटेड लहंगा

प्रिंटेड लहंगे हैवी नहीं होते लेकिन फैबुलस लुक देते हैं। पार्टी के लिए आप अंजलि की तरह प्रिंटेड लहंगा पहने। हैवी लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज और मैंचिंग ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: our own

रेड लहंगा

अगर आप दूल्हे की बहन  हैं अंजलि का स्ट्रेट रेड ट्रेडिशनल लहंगा कॉपी करें। एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज पहना है। आप स्लीवलेस ब्लाउज और कंट्रास्ट दुपट्टे संग डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

कभी थे 12,000 करोड़ के मालिक, अब किराए के मकान में बीत रही जिंदगी

फ्लोवर नहीं आप लगेंगी फायर! भैया की शादी खरीदें ऐसी 10 Golden Saree

एक अनार 100 बीमार वाला होगा हाल! जब पहनेंगी Anjali Arora जैसे 7 लहंगे

वोडका से मिलेगी ग्लोइंग स्किन,फॉलो करें ये रूटीन