Lifestyle

लोग कहेंगे- उफ़्फ़ लड़की ! जब पहनेगी अंजलि अरोड़ा के आउटफिट

Image credits: our own

गोल्डन लहंगा

गोल्डन लहंगे पर एंब्रायडर्ड ब्लाउज है और साथ में हैवी झुमकियां पेयर की गई है। आप इसके साथ गोल्डन चुन्नी लगा सकती हैं।

Image credits: our own

मल्टी कलर फ्लोरल लहंगा

मल्टी कलर के इस फ्लोरल लहंगे का ब्लाउज ऑफ शोल्जर है। अगर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ सेक्सी भी नजर आना चाहती हैं तो यह लहंगा एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

ब्लू रफल लहंगा

ब्लू कलर के रफल लहंगा के साथ अंजलि ने मेटल की ज्वेलरी पेयर किया है। यह थोड़ा कैजुअल लिख है लेकिन आप इसको पहन कर एकदम कूल लगेंगी।

Image credits: our own

फ्यूशिया  और गोल्डन लहंगा

दिवाली के लिए यह लहंगा एकदम परफेक्ट है। अंजलि ने इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वैलरी पेयर किया है। आप चाहे तो स्टोन की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

रेड लहंगा

रेड कलर के लहंगे पर गोल्डन प्रिंट भी है और एंब्रॉयडरी भी है इसके साथ आप कुंदन की ज्वेलरी पहन कर एकदम अप्सरा लगेंगी।

Image credits: our own

पीला लहंगा

पीला कलर तो हर मौसम में हर त्यौहार में अच्छा लगता है। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज लहंगे के लोक को गॉर्जियस बना रहा है।

 

Image credits: our own

पेस्टल एंब्रायडर्ड लहंगा

पेस्टल एंब्रायडर्ड लहंगे पर सिल्वर कढ़ाई है। साथ में अंजलि ने सिल्वर कलर की ज्वेलरी मैच किया है। यह लहंगा थोड़ा हैवी है जिसे आप फंक्शन में पहनेगी तो सब आपको देखेंगे

Image credits: our own

लोग कहेंगे "चांद से पर्दा कीजिये" जब पहनेगी शिल्पा शेट्टी की साड़ियां

पिया के मन में होगी हलचल ! दीवाली में पहनें परिणीति चोपड़ा के लहंगे

पति के कलेजे में होने लगेगी धक-धक, अगर पहन लीं मोनालिसा जैसी 8 साड़ी

लगेंगी रूप की रानी ! दिवाली में पहनें देवोलीना भट्टाचार्जी की साड़ियां