Lifestyle

लगेंगी रूप की रानी ! दिवाली में पहनें देवोलीना भट्टाचार्जी की साड़ियां

Image credits: our own

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

देवोलीना ने ब्लैक जॉर्जेट साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी पेयर की है यह साड़ी पहन कर आप एकदम पटाखा लगेंगी।

Image credits: our own

मॉव बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हमेशा फैशन में रहती है इस सदी के साथ आप चाहे तो कुंदन या मोती की ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

प्रिंटेड साड़ी

देवोलीना ने इस प्रिंटेड साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी की है। इस तरह की साड़ियां ऑनलाइन हजार रुपए तक मिल जाएगी जो कि बजट फ्रेंडली है।

Image credits: our own

फ्यूशिया साड़ी

फ्यूशिया कलर की इस साड़ी के साथ अगर आप जूड़ा बनाते हैं तो आपका लुक बहुत ही डीसेंट लगेगा। इसके साथ आप मोतियों का चोकर पहन सकती हैं।

Image credits: our own

मस्टर्ड साड़ी

मस्टर्ड साड़ी के साथ रेड ब्लाउज है और गोल्ड ज्वेलरी के साथ गजरा कैरी किया गया है। इस लुक को अगर आप रीक्रिएट करके दिवाली इवेंट में जाएंगी तो लोग सिर्फ आपको देखेंगे।

Image credits: our own

ऑफ वाइट और रेड साड़ी

कॉटन की इस साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी अगर आप पर करती हैं तो आप एकदम बंगाली बहू लगेंगी।

Image credits: our own

मजेंटा साड़ी

सिल्क की यह पारंपरिक साड़ी है जिस पर देवोलीना ने पारंपरिक गहने पहने हैं। अगर शादी के बाद आपकी पहले दिवाली है तो आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं ससुराल वाले आपकी नजर उतारेंगे।

Image credits: our own

लाल साड़ी

लाल साड़ी के साथ देवोलीना ने येलो रंग का ब्लाउज कैरी किया है । आप चाहे तो मस्टर्ड या ग्रीन कलर का भी ब्लाउज लगा सकती हैं बहुत खूबसूरत लगेगा।

 

Image credits: our own

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी के साथ देवोलीना ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और कॉटन प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है जो उनके लुक को बहुत ही ग्रेसफुल बना रहा है।

Image credits: our own

लोग कहेंगे "स्वर्ग से सुंदर" ऐसे डेकोरेट करें दिवाली में घर

दिलों पर गिरेगी बिजलियां! जब दिवाली में पहनेंगी  खुशी कपूर के लहंगे

घर में नहीं है मिठाई 10 मिनट में बनाएं मलाई रोल,मेहमान करेंगे तारीफ

सस्ते होकर भी महंगे लगेंगे 9 दिवाली Gifts, ऐसे मेहमानों को करें खुश