लोग कहेंगे चांद से पर्दा कीजिये !जब पहनेगी शिल्पा शेट्टी की साड़ियां
lifestyle Nov 11 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
नेवी ब्लू रफल लेस साड़ी
प्लेन नेवी ब्लू साड़ी पर रफल लेस सोने पर सुहागा का काम कर रहा है ऑक्सिडाइज ज्वैलरी के साथ
Image credits: our own
Hindi
रफल लेस साड़ी
शिल्पा ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है जिस पर रफल लेस लगी हुई है। खुले बाल के साथ शिल्पा ने चांद बाली पहना हुआ है। इस तरह की साड़ियां ऑनलाइन काफी कम रेट में मिल जाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सिक्विन साड़ी
पीच कलर की इस सिक्विन साड़ी के साथ रोज गोल्ड ज्वेलरी को पेयर करें, महफ़िल में सिर्फ आपकी चर्चा होगी।
Image credits: our own
Hindi
सैप ग्रीन साड़ी
शिफॉन की इस साड़ी का ब्लाउज शिमर का है। खुले बालों के साथ मैचिंग बालियां आपके लुक को एकदम गॉर्जियस बनाएंगी।
Image credits: our own
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी
रेड कलर की शिफॉन साड़ी के साथ शिल्पा ने ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। रेड कलर फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट होता है
Image credits: our own
Hindi
लहरिया इंडो वेस्टर्न साड़ी
ये रेडी टू वियर साड़ी है जो आपको मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, या मीशो पर आसानी से मिल जाएगी। , अगर आप हूबहू इस लुक को कॉपी करती हैं तो मोहल्ले में बिजलियां गिर जाएंगी।
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया साड़ी
दिवाली के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है इसका वाइब्रेंट कलर आपके लुक को रॉयल बनाएगा। अगर आप बालों में गजरा लगते हैं तो एकदम पारंपरिक लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
मेरून सिक्विन साड़ी
सिक्विन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। ऑनलाइन यह साड़ी हर शेड में मिल जाती हैं, अगर यह साड़ी मीशो से खरीदते हैं तो हजार के अंदर मिल जाएगी।