Lifestyle

10 मराठी ब्राइडल साड़ी के लिए देखें Ankita Lokhande का वॉर्डरोब

Image credits: PTI

बनारसी फैब्रिक

बनारसी कपड़ा महिलाओं की पहली प्राथमिकता है, क्योंकि यह खूबसूरत तरीके और डिजाइन्स से तैयार किया जाता है। यह सांस्कृतिक पहनावों का सबसे लोकप्रिय फैब्रिक है। इसके कई ऑप्शन मौजूद हैं।

Image credits: PTI

कोटा सिल्क साड़ी

कोटा सिल्क साड़ियां हल्के और महीन धागों से बनी होती हैं। इसलिए इन्हें पहनना आसान होता है और पूरे दिन पहनने में आरामदायक होती हैं।

Image credits: PTI

पैठणी साड़ी

पैठणी साड़ी, महाराष्ट्र के पैठन क्षेत्र के नाम पर रखा गया है, जहां इन्हें हाथ से बुना जाता है। शहतूत रेशम से बनी, इसे महाराष्ट्र की सबसे समृद्ध साड़ियों में से एक माना जाता है।

Image credits: PTI

कॉटन फैब्रिक साड़ी

त्योहारों पर आप कॉटन की साड़ी भी पहन सकती हैं क्योंकि यह फैब्रिक सबसे आरामदायक और हल्का होता है। इसे पहनने पर गर्मी का एहसास कम होता है। फेस्टिवल आउटफिट्स में इसे जरूर शामिल करें। 

Image credits: PTI

लिनेन फैब्रिक

इस मौसम में लिनेन साड़ी को शामिल करना सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह शरीर का पसीना पूरी तरह सोख लेता है, जिसे पहनकर आप घर का काम भी कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

नौवारी साड़ी

नऊवारी साड़ी, इसे नौवारी साड़ी भी कहा जाता है। यह साड़ी नौ गज की होती है। ऐसा कहा जाता है कि मराठों के राज्य में सेना को युद्ध में मदद करने के लिए महिलाओं ने अस्‍त्र उठा लिए थे।

Image credits: PTI

सिल्क फैब्रिक

सिल्क साड़ी को भी आप महाराष्ट्रियन लुक में पहन सकती हैं। यह बहुत आरामदायक और पहनने में हल्की होती है। राजा-रजवाड़ों में रानियां भी साड़ी सिल्क ही पहना करती थी। 

Image credits: PTI

कोल्हापुरी साड़ी

ये साड़ी आमतौर पर शुद्ध रेशमी कपड़ों से बनी होती हैं। इस साड़ी को आप अपनी शादी व अन्य अवसरों पर पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों, सोने के झुमकों और पतले से हार के साथ पेयर करें।

Image credits: PTI

उप्पाडा साड़ी

यह सिल्क थ्रेड के साथ मशीन से बुनी हुई नाजुक रूप से बनी साड़ी है। चांदी की जरी को पिघले हुए सोने में डुबोया जाता है और उप्पाडा साड़ी बुनाई में इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: PTI

Jaya Kishori के 10 कॉटन सलवार कमीज हैं बेस्ट, नहीं लगेगी 1% भी उमस

रक्षाबंधन पर पहनें दीपिका पादुकोण जैसे 10 झुमके, लगेंगी चांद सी सुंदर

ससुराल में पहनें Aishwarya Rai जैसी 10 साड़ियां, छुपकर देखेंगे पतिदेव

Raksha Bandhan के लिए बेस्ट हैं Ankita Lokhande के 8 कॉटन सूट