Lifestyle

लोहड़ी पर लगेगा स्वाद का जायका,30 मिनट में बनाएं केसर मलाई लड्डू

Image credits: our own

लोहड़ी-मकर संक्रांति पर बनाएं स्वीट डिश

लोहड़ी और मकर संक्रांति से साल के त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अगर आप कुछ मीठा बनाने की सोच रही है तो आप लाजवाब रेसिपी लेकर आए हैं। 
 

Image credits: our own

केसर मलाई लड्डू से करें मुंह मीठा

लोहड़ी और मकर संक्रांति पर इस बार केसर मलाई लड्डू की लाजवाब रेसिपी ट्राई करें। ये खाने में बेहद टेस्टी होते हैं और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। 
 

Image credits: our own

लड्डू बनाने के लिए सामग्री

1 किलो पनीर
250 ग्राम मलाई
2 कप चीनी पाउडर
आधा कप काजू
1 चम्मच कटा पिस्ता
1 चुटकीकेसर
5-6 इलायची
1 चुटकी पीला रंग 

Image credits: our own

केसर मलाई लड्डू बनाने का स्टेप-1

सबसे पहले एक पैन मं मलाई और उसे गर्म करें उसे 5 मिनट तक भूने। जब मलाई गाढ़ी हो जाए तो उसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डाले और दोनों को अच्छे से चलाएं।
 

Image credits: our own

स्टेप-2

जब मिक्चर गाढ़ा हो जाए तो आधा कटोरी दूध लें और उसमें केसर मिलाकर घोल लें और अब मिश्रण में मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें पीला रंग मिलाएं और मिक्चर को गाढ़ा होने दें।

Image credits: our own

स्टेप-3

जब लगे मिक्चर गाढ़ा हो गया है तो गैस बंद कर ठंडा होने रखे जब मिश्रण हल्का गर्म हो तो चीना पाउडर मिलाएं। चीनी मिलने के बाक काजू और बादाम मिलाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। 

Image credits: our own

स्टेप-4

आखिर में जब मिक्चर ठंडा हो जाए तो लड्डू या पेड़े का शेप दें। आप इसे गरी के बुरादे या फिर काजू और पिस्ते के दानों के साथ गार्निश कर मेहमानों का मुंह मीठा कराएं। 

Image credits: our own
Find Next One