ना लहंगा ना साड़ी भाई की शादी में पहनें ये 10 डिजाइनर ड्रेस
Hindi

ना लहंगा ना साड़ी भाई की शादी में पहनें ये 10 डिजाइनर ड्रेस

सॉटिन सिल्क ड्रिप्ड स्कर्ट
Hindi

सॉटिन सिल्क ड्रिप्ड स्कर्ट

सॉटिन सिल्क ड्रिप्ड स्कर्ट मेरिज फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप वन साइडेड मैचिंग ट्यूब ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं। ये दिखने में भी गॉर्जियस लगता है। 

Image credits: our own
आइवरी वर्क ड्रेस
Hindi

आइवरी वर्क ड्रेस

इन दिनों आइवरी वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी ड्रिप्ड साड़ी को ब्रालेट आइवरी ब्लाउज और दुपट्टे संग वियर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own
ड्रिप स्कर्ट विद कोट
Hindi

ड्रिप स्कर्ट विद कोट

ड्रिप स्कर्ट विद कोट का फैशन भी ट्रेंड में है। आप प्रिंटेड ब्लेजर संग इसे वियर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये आउटफिट खूब जंचेगा। 

Image credits: our own
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद रफल टॉप

ड्रिप्ड स्कर्ट विद रफल टॉप समर आउटफिट के लिए आप चुन सकती हैं। लेवेंडर कलर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होता है। मिनिमल ज्वेलरी संग ये ड्रेस आप पर खूब खिलेगी। 

Image credits: our own
Hindi

सॉटिन क्रीप सेट

सॉटिन ड्रिप्ड पर्पल स्कर्टको क्रीप मिरर वर्क क्रॉप टॉप और लॉन्ग ब्लेजर संग पेयर किया गया है जो अट्रेक्टिव लुक दे रहा है। अगर आप लहंगा साड़ी नहीं पहनना चाहती तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: our own
Hindi

जरदोजी वर्क ड्रिप्ट स्कर्ट

जरदोजी वर्क ड्रिप्ड स्कर्ट आप वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। हैवी वर्क स्लीवलेज ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा लुक में चार चांद लगाएगा। ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप आप लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own
Hindi

घेरदार स्कर्ट विद टॉप

ड्रिप्ड स्कर्ट में कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे। आप घेरदार ड्रिप्ट स्कर्ट को आप मैचिंग ब्लाउज और श्रग संग पेयर कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। ये सिंपल सोबर लगने के सास सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

धोती स्कर्ट विद हैवी ब्लाउज

आप वेडिंग फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए सॉटिन ड्रिप्ड धोती स्कर्ट को हैवी एंब्रॉयडी ब्लाउज और शॉर्ट जैकेट संग वियर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। ये दिखने में सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: our own

थम जाएगी धड़कन ! जब पहनेंगी करीना कपूर स्टाइल के लहंगे

150 कारें,8300 करोड़ की संपत्ति,शाहरुख-सलमान से ज्यादा अमीर ये एक्टर

नीता अंबानी ने बहू श्लोका पर लुटाए 450 करोड़,गिफ्ट किया आलीशान नेकलेस

विंटर्स में दिखना है स्मार्ट ! कॉपी करें मृणाल ठाकुर के लुक्स