Lifestyle

बारिश में लग जाएगी आग, जब मॉनसून में पहनेंगी अविका गौर सी 7 साड़ी

Image credits: instagram

ऑर्गेनसा साड़ी

साड़ी में नजर आना चाहती हैं रिफ्रेशिंग तो अविका गौर की ऑर्गेनसा साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिस पर फ्लोरल एप्लिक लगे हैं। अविका ने मरून लिपस्टिक और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शिफॉन साड़ी

सोबर नजर आना चाहती हैं तो अविका गौर की लाइट पर्पल फ्लोरल साड़ी कॉपी कर सकती हैं। अविका ने सी ग्रीन फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर,गले में हैवी चोकर और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लू साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी पर मिरर और गोटा पट्टी वर्क है।  अविका ने सिल्वर ब्लाउज, सिल्वर ज्वेलरी, एचडी मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मरून बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है।अविका ने  मरून बनारसी साड़ी कैरी किया है जिसके साथ ब्लैक ब्लाउज पेयर किया है। मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी

रेड कलर की प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर लेस इंसर्ट है।अविका ने एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। हाइलाइटेड मेकअप,ड्रॉप इयररिंग्स और बालों की पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट साड़ी

वाइट कलर किस सैटिन साड़ी के साथ अविका ने हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज कैरी किया। सिल्वर इयररिंग, रोज़ी मेकअप और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

जीजू का भाई मारेगा लाइन, पहनकर देखें मृणाल ठाकुर के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

धक धक करने लगेगा पिया का दिल, पहन कर देखें माधुरी दीक्षित से 8 लहंगे

55 की उम्र में लगेंगी 25 की, जब फॉलो करेंगी मंदिर बेदी का फिटनेस रूटीन

चांद सा रोशन होगा चेहरा, फॉलो करें सारा तेंदुलकर का स्किन केयर रूटीन