55 की उम्र में लगेंगी 25 की, जब फॉलो करेंगी मंदिर बेदी का फिटनेस रूटीन
Hindi

55 की उम्र में लगेंगी 25 की, जब फॉलो करेंगी मंदिर बेदी का फिटनेस रूटीन

फिटनेस का खास ख्याल रखती है मंदिरा बेदी
Hindi

फिटनेस का खास ख्याल रखती है मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी की उम्र 52 साल है लेकिन उनकी फिटनेस देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। अपनी फिटनेस के लिए मंदिरा डाइट और वर्कआउट का खास ख्याल रखती हैं।

Image credits: Facebook
एप्पल साइडर विनेगर
Hindi

एप्पल साइडर विनेगर

मंदिरा  दिन की शुरुआत एप्पल साइडर विनेगर से करती हैं और उसके बाद एक चम्मच कोकोनट ऑयल के साथ ब्लैक कॉफी लेती हैं।

Image credits: Facebook
हेवी ब्रेकफास्ट लेती हैं मंदिरा
Hindi

हेवी ब्रेकफास्ट लेती हैं मंदिरा

मंदिरा हैवी ब्रेकफास्ट लेती हैं जिसमें कॉफी टोस्ट अंडा और वेफर्स शामिल होता है।

Image credits: Facebook
Hindi

लंच में प्रॉपर खाना खाती हैं मंदिरा

लंच में दाल चावल रोटी सब्जी खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

ड्राई फ्रूट पसंद करती हैं मंदिरा

शाम को 5:00 बजे मंदिर रोस्टेड मखाना और ड्राई फ्रूट का सेवन करती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

लाइट डिनर लेती हैं मंदिरा

रात का खाना मंदिरा बेदी 8:00 बजे तक कर लेती हैं। डिनर वो हल्का लेती हैं जिसमे सलाद होता है। रात में मंदिरा चपाती नहीं लेती हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

वर्कआउट

नाश्ते से पहले मंदिरा वर्कआउट करती हैं जिसमें वह वेट ट्रेनिंग और योग करती हैं। हफ्ते में 5 दिन मंदिरा जिम में पसीना बहाती हैं।

Image credits: Facebook

चांद सा रोशन होगा चेहरा, फॉलो करें सारा तेंदुलकर का स्किन केयर रूटीन

शादीशुदा हो या कुंवारी, हर लड़की लगेगी कूल- पहनकर मीरा नंदन सी 8 साड़ी

सूट में लगेंगी स्टाइलिश दीवा,प्लाज़ो शरारा संग पेयर करें पेपलम कुर्ती

मुंडे कहेंगे तैनू सूट सूट करा दा-पहन कर तो देखें जैसमीन भसीन से 8 सूट