Lifestyle
मंदिरा बेदी की उम्र 52 साल है लेकिन उनकी फिटनेस देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। अपनी फिटनेस के लिए मंदिरा डाइट और वर्कआउट का खास ख्याल रखती हैं।
मंदिरा दिन की शुरुआत एप्पल साइडर विनेगर से करती हैं और उसके बाद एक चम्मच कोकोनट ऑयल के साथ ब्लैक कॉफी लेती हैं।
मंदिरा हैवी ब्रेकफास्ट लेती हैं जिसमें कॉफी टोस्ट अंडा और वेफर्स शामिल होता है।
लंच में दाल चावल रोटी सब्जी खाना पसंद करती हैं।
शाम को 5:00 बजे मंदिर रोस्टेड मखाना और ड्राई फ्रूट का सेवन करती हैं।
रात का खाना मंदिरा बेदी 8:00 बजे तक कर लेती हैं। डिनर वो हल्का लेती हैं जिसमे सलाद होता है। रात में मंदिरा चपाती नहीं लेती हैं ।
नाश्ते से पहले मंदिरा वर्कआउट करती हैं जिसमें वह वेट ट्रेनिंग और योग करती हैं। हफ्ते में 5 दिन मंदिरा जिम में पसीना बहाती हैं।
चांद सा रोशन होगा चेहरा, फॉलो करें सारा तेंदुलकर का स्किन केयर रूटीन
शादीशुदा हो या कुंवारी, हर लड़की लगेगी कूल- पहनकर मीरा नंदन सी 8 साड़ी
सूट में लगेंगी स्टाइलिश दीवा,प्लाज़ो शरारा संग पेयर करें पेपलम कुर्ती
मुंडे कहेंगे तैनू सूट सूट करा दा-पहन कर तो देखें जैसमीन भसीन से 8 सूट