Lifestyle

चांद सा रोशन होगा चेहरा, फॉलो करें सारा तेंदुलकर का स्किन केयर रूटीन

Image credits: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस लगती हैं सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की लाडली किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Image credits: Instagram

स्किन का खास ख्याल रखती है सारा तेंदुलकर

सारा के फैंस उनकी ग्लोइंग स्किन को बे इंतेहा पसंद करते हैं। अपनी बेदाग त्वचा के लिए सारा स्किन का खास ख्याल रखती है।

Image credits: Instagram

दिन में दो बार फेस वॉश यूज़ करती हैं सारा

सारा के हैंडबैग में हमेशा फेस वॉश होता है।  दिन में दो बार वह अपना चेहरा फेस वॉश से अच्छी तरह धोती हैं।

Image credits: Instagram

सारा तेंदुलकर सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं

अपनी स्किन की सफाई के लिए सारा हर रोज सोने से पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करती हैं।

Image credits: Instagram

नाइट क्रीम यूज़ करती है सारा

सीटीएम रूटीन के बाद सारा रात में सोने से पहले नाइट क्रीम इस्तेमाल करती हैं ताकि उनकी स्किन रिलैक्स रहे।

Image credits: Instagram

डाइट का रखती हैं  खास ख्याल

सारा तेंदुलकर प्रोसेस्ड फूड से दूर रहती हैं और अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फलों को शामिल करती हैं।

Image credits: Instagram

वॉटर इनटेक

सारा दिन भर पानी पीती रहती हैं ताकि विषैले पदार्थ उनके शरीर से निकलते रहे और बॉडी हाइड्रेटेड रहे।

Image credits: Instagram

शादीशुदा हो या कुंवारी, हर लड़की लगेगी कूल- पहनकर मीरा नंदन सी 8 साड़ी

सूट में लगेंगी स्टाइलिश दीवा,प्लाज़ो शरारा संग पेयर करें पेपलम कुर्ती

मुंडे कहेंगे तैनू सूट सूट करा दा-पहन कर तो देखें जैसमीन भसीन से 8 सूट

मिलेंगे चिकनी चमेली से कॉम्प्लिमेंट,जब पहनेंगी कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी