भाभी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Avneet Kaur के 10 लहंगे
Hindi

भाभी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Avneet Kaur के 10 लहंगे

फ्लोरल प्रिंट लहंगा
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

वेडिंग फंक्शन के लिए फ्लोरल प्रिंट लहंगा आप पहन सकती हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ हैवी भी नहीं होते। अवनीत कौर ने स्ट्रिप कॉर्स ब्लाउज पहना है,आप ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल करें। 

Image credits: insta
मल्टी कलर लहंगा
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

मल्टी कलर लहंगा कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। बजट के हिसाब से लहंगे में तमाम वैराइटी खरीद सकती हैं। लहंगे को एट्रेक्टिव लुक देने के लिए आप स्लीवलेस कंट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
प्रिंटेड लहंगा
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

गोल्डन प्रिंटेड लहंगा में अवनीत स्टनिंग लग रही हैं। शादी में आप वी नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ ये लहंगा पहन सकती हैं। अटायर के साथ मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

मिर वर्क लहंगा

अवनीत का लेमन मिरर वर्क लहंगा खूबसूरत लगा रहा है। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे पेयर किया है। आप पिंकिश मेकअप और हैवी इयररिंग्स संंग लुक पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

लेयर्ड लहंगा

प्लेन पिंक लेयर्ड लहंगे को अवनीत ने वन साइड ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी ये लुक वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

राजस्थानी लहंगा

अवनीत का राजस्थानी लहंगा भी दोस्त की शादी के लिए परफेक्ट है। लहंगे मेंं मल्टीकलर डिजाइन दी गई है। आप इसे गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर कर  सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

व्हाहट लहंगा

सेसी लुक पाने के लिए अवनीत कौर का व्हाइट लहंगा ट्राई करें। एक्ट्रेस ने घेरदार लहंगे को वेवी ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप व्हाइट दुपट्टे की जगह मल्टीकलर दुपट्टा ट्राई करें। 

Image credits: insta
Hindi

सिफॉन लहंगा

हैवी एंब्रॉयडरी शोल्डरलेस ब्लाउज में अवनीत कहर ढा रही है। आप सिफॉन लहंगे को हैवी ब्लाउज के साथ पेयर कर अटायर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जरदोजी वर्क लहंगा

जरदोजी वर्क लहंगा हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रहा है। आप अवनीत के इस लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

सिंपल हो या हैवी हर साड़ी के साथ जचेंगे ये 9 ब्लाउज डिजाइन

मोम की तरह पिघल जाएगी मोटी चर्बी , फॉलो करें मलाइका अरोड़ा के रूटीन

फैमिली के सामने गलती से न खोले उर्फी की फोटो- शर्म से हो जाएंगे पानी..

गोवा के बीच पर लगेगा हॉटनेस का तड़का, जब कैरी करेंगी मनीषा रानी के आउट