Lifestyle

सिंपल हो या हैवी हर साड़ी के साथ जचेंगे ये 9 ब्लाउज डिजाइन

Image credits: our own

कोरसेट ब्लाउज डिजाइन

कोरसेट ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के जंचते हैं। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो इस ब्लाउज को ऑप्शन बनाएंं। चोकर नेकलेस कोरसेट ब्लाउज के साथ बेस्ट लगता है।

Image credits: our own

टू स्ट्रिप्ड ब्लाउज

टू स्ट्रिप्ड ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। आपके घर में शादी है तो डिफरेंट लुक के लिए ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउझ वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। शादी हो या फिर फंक्शन दोनों में ही ये ब्लाउज फिट बैठते है। आप सिंपल और हैवी साड़ी के साथ ये ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

ग्लैम लुक के लए आप बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। ये दिखने में सेसी लगते हैं। आप लहंगे के साथ इस ब्लाउज को वियर कर स्टनिंग लग सकती हैं।. 

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आजकल साड़ियों के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी खूब पसंद किए जाते हैं। अगर आपको रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो ये बेस्ट ऑप्शन है। वहीं आप इसमें ट्रास्पेरेंट नेट भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: our own

डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन

डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन का क्या ही कहना। सिंपल साड़ी को ग्लैम लुक देने के लिए ये ब्लाउज बेस्ट होते हैं। आप ऑनलाइन और मार्केट से इस डिजाइन के ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own

फ्रंट डोरी डिजाइन

फ्रंट डोरी डिजाइन ब्लाउज लहंगे के साथ ज्यादा जंचते हैं। आप भाई की शादी में ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं। खास बात ये है इसके साथ ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: our own

बैकलेस ब्लाउज

आपके वॉर्डरोब में बैकलेस ब्लाउज डिजाइन भी जरूर होना चाहिए। आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ब्लाउज पहन सकती हैं। ये अटायर को मॉर्डन लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One