Lifestyle

मोम की तरह पिघल जाएगी मोटी चर्बी , फॉलो करें मलाइका अरोड़ा के रूटीन

Image credits: our own

फिटनेस क्वीन है मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा फिटनेस क्वीन कहीं जाती हैं। उनकी फिटनेस और लुक्स को देखकर कोई भी नहीं मानता की  मलाइका   49 साल की है।

Image credits: our own

फिटनेस फ्रीक है मलाइका

फिटनेस को लेकर मलाइका बहुत फ्रीकी हैं। वर्कआउट और रूटीन को लेकर मलाइका कभी भी कोई लापरवाही नहीं बरतती हैं।
 

Image credits: our own

योग

अपनी फिटनेस के लिए मलाइका हर रोज योग करती हैं। योग उनकी फेवरेट एक्सरसाइज में से एक है।

 

Image credits: our own

जिम

मलाइका डेली जिम जाती हैं और हफ्ते के सातों दिन वह अपनी फिटनेस के लिए डिफरेंट एक्सरसाइज करती हैं।
 

Image credits: our own

सोमवार को स्ट्रेचिंग

सोमवार को मलाइका योग करती हैं और बॉडी की स्ट्रेचिंग करती हैं। स्ट्रेचिंग से मसल्स में ब्लड फ्लो में वृद्धि होती है।

 

Image credits: our own

मंगलवार को ट्रेडमिल

 मंगलवार को मलाइका ट्रेडमिल पर रनिंग करती हैं। ट्रेडमिल करने से वजन कम तो होता ही है दिल मजबूत होता है और इंसुलिन प्रतिरोध में कमी शामिल है।

 

Image credits: our own

बुधवार को भी योग

बुधवार को भी मलाइका योग करती हैं जिसमें वह अपने बाजू और शरीर के ऊपरी हिस्से को शामिल करते हुए ट्विस्टी आसा करती हैं।

 

Image credits: our own

गुरुवार को डंबल

गुरुवार को मलाइका जिम में डंबल की हेल्प से एक्सरसाइज करती हैं।

 

Image credits: our own

शुक्रवार को फेस योगा

शुक्रवार के दिन  फेस योगा करती हैं। इस योग से स्किन टाइट होती है और बढ़ती उम्र में भी इंसान जवान दिखता है

 

Image credits: our own

शनिवार को प्लैंक


शनिवार को मलाइका प्लैंक करती हैं और वर्कआउट केबल से एक्सरसाइज करती हैं।

Image credits: our own

फैमिली के सामने गलती से न खोले उर्फी की फोटो- शर्म से हो जाएंगे पानी..

गोवा के बीच पर लगेगा हॉटनेस का तड़का, जब कैरी करेंगी मनीषा रानी के आउट

प्रिंटेड साड़ी में भी लगेंगी हसीन, कॉपी करें Vasundhara Raje के 8 लुक

लगेंगी Queen जब सर्दियों में पहनेंगी , कंगना रनौत के विंटर आउटफिट्स