ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी इन दिनों फैशन में है। पहले इस ज्वेलरी के झुमके बाजार में नजर आते थे लेकिन इस वक्त पूरा ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी सेट ट्रेंड में है।
बिग बॉस फेम आयशा खान के पास ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी का शानदार कलेक्शन है। आयशा ज्यादातर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने ही नजर आती हैं।
आयशा ने ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहना है जिस पर मिरर लगा हुआ है। कॉटन साड़ी के साथ आयशा सिंपल लुक में है और ऑक्सिडाइज झुमके से लुक कंप्लीट किया है।
मल्टी कलर के सूट पर आयशा ने ऑक्सिडाइज्ड झुमकी पहना है। सिंपल लुक,चेहरे पर बालों की लटें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
प्लेन नेवी ब्लू साड़ी पर आयशा ने न्यूड मेकअप के साथ हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहना है खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
आयशा ने यहां ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग पहना है। नाक में नाथ, आंखों में काजल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
इस खूबसूरत IAS के सामने एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी!कमाल हैं एथनिक लुक
चौदहवीं के चांद सा चमकेगा चेहरा,भाग्यश्री की स्किन केयर टिप्स है कमाल
साड़ी में लगेंगी क्यूट और प्यारी , जब पहनेंगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी
बिन मेहंदी श्रृंगार अधूरा, वट सावित्री पूजा में Try करें सर्कल मेहंदी