श्रृंगार पे चढ़ेगा खुमार , जब पहनेंगी आयशा खान की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

Lifestyle

श्रृंगार पे चढ़ेगा खुमार , जब पहनेंगी आयशा खान की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

Image credits: Instagram
<p>ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी इन दिनों फैशन में है। पहले इस ज्वेलरी के झुमके बाजार में नजर आते थे लेकिन इस वक्त पूरा ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी सेट ट्रेंड में है।</p>

ट्रेंड में है ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी

ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी इन दिनों फैशन में है। पहले इस ज्वेलरी के झुमके बाजार में नजर आते थे लेकिन इस वक्त पूरा ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी सेट ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
<p>बिग बॉस फेम आयशा खान के पास ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी का शानदार कलेक्शन है। आयशा ज्यादातर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने ही नजर आती हैं।</p>

आयशा के पास है ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी का शानदार कलेक्शन

बिग बॉस फेम आयशा खान के पास ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी का शानदार कलेक्शन है। आयशा ज्यादातर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने ही नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
<p>आयशा ने ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहना है जिस पर मिरर लगा हुआ है।  कॉटन साड़ी के साथ आयशा सिंपल लुक में है और ऑक्सिडाइज झुमके से लुक कंप्लीट किया है।</p>

ऑक्सिडाइज्ड मिरर झुमका

आयशा ने ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहना है जिस पर मिरर लगा हुआ है।  कॉटन साड़ी के साथ आयशा सिंपल लुक में है और ऑक्सिडाइज झुमके से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑक्सीडाइज़्ड झुमकी

मल्टी कलर के सूट पर आयशा ने ऑक्सिडाइज्ड झुमकी पहना है।  सिंपल लुक,चेहरे पर बालों की लटें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram

हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमका

प्लेन नेवी ब्लू साड़ी पर आयशा ने न्यूड मेकअप के साथ हैवी ऑक्सिडाइज्ड झुमका पहना है खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग

आयशा ने  यहां ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग पहना है। नाक में नाथ, आंखों में काजल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

इस खूबसूरत IAS के सामने एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी!कमाल हैं एथनिक लुक

चौदहवीं के चांद सा चमकेगा चेहरा,भाग्यश्री की स्किन केयर टिप्स है कमाल

साड़ी में लगेंगी क्यूट और प्यारी , जब पहनेंगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी

बिन मेहंदी श्रृंगार अधूरा, वट सावित्री पूजा में Try करें सर्कल मेहंदी