बिन मेहंदी श्रृंगार अधूरा, वट सावित्री पूजा में Try करें सर्कल मेहंदी
Hindi

बिन मेहंदी श्रृंगार अधूरा, वट सावित्री पूजा में Try करें सर्कल मेहंदी

बैक हैंड सर्कल डिजाइन मेहंदी
Hindi

बैक हैंड सर्कल डिजाइन मेहंदी

इस बार 6 जून को वट सावित्री व्रत किया जाएगा। दुल्हन की तरह सजने से पहले आप सिंपल सर्कल डिजाइंस से हाथों को सजा सकती हैं। बैक हैंड सर्कल डिजाइन में आप फूल और लाइन की मदद लें।

Image credits: PINTEREST
हाफ सर्कल बेल डिजाइन मेहंदी
Hindi

हाफ सर्कल बेल डिजाइन मेहंदी

अगर आपको हाफ सर्कल गोले बनाने पसंद हैं तो बेल का आकार देते हुए हाथ के फ्रंट में मेहंदी लगाएं।इस मेहंदी में भले ही हाथ पूरा नहीं भरता लेकिन दिखने में मेहंदी सुंदर लगती है। 

Image credits: PINTEREST
इंट्रीकेट सर्कल डिजाइन मेहंदी
Hindi

इंट्रीकेट सर्कल डिजाइन मेहंदी

हाथों में थोड़ी भरी मेहंदी लगानी हैं तो आप मेहंदी के इंट्रीकेट डिजाइंस कैरी कर सकती हैं। इसमें कलाई का 3/4 पार्ट उभर कर सुंदर दिखता है।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

सिंपल सर्कल डिजाइन

जिन लोगों को मेहंदी कुछ खास लगानी नहीं आती है वो सिंपल सर्कल डिजाइन लगाकर भी हाथों को सुंदर बना सकती हैं। आपको सर्कल भरने के बहाद आसपास लीफ क्रिएट करनी हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पैरों में सर्कल मेहंदी डिजाइन

वट सावित्री व्रत के दौरान सिर्फ हाथों नहीं बल्कि पैरों को भी मेहंदी से सजाएं। पैरों में सर्कल के अंदर आप फूल बना सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

यूनीक स्ट्रोक से सजाएं हाथ

हाथों में सर्कल मेहंदी लगाने के बाद अगर आपको घनी मेहंदी लगानी है तो यूनीक स्ट्रोक की मदद ले सकती हैं। इससे हाथ भरा-भरा लगेगा। 

Image credits: PINTEREST

अम्मी की लाड़ली लगेगी माहजबीं,जब पहनेंगी आलिया भट्ट के डिज़ाइनर सूट

जेठानी शेर तो देवरानी सवा शेर,फैशन में श्लोका को मात देती राधिका

प्लेन पैंट के बजाय ट्राई करें 7 पैंट डिजाइन, लगेंगी एकदम माशाअल्लाह

Aditi Rao Hydari के ब्यूटी टिप्स अपनाकर हीट वेव में पाएंगी खिला चेहरा