Lifestyle

चौदहवीं के चांद सा चमकेगा चेहरा,भाग्यश्री की स्किन केयर टिप्स है कमाल

Image credits: Instagram

शीशे सी सफेद है भाग्यश्री की त्वचा

53 साल की उम्र में भाग्यश्री 20 साल की लड़कियों की सुंदरता को मात देती नजर आती हैं। उनकी स्किन शीशे जितनी सफेद है।

Image credits: Instagram

त्वचा का ख्याल रखती है भाग्यश्री

भाग्यश्री की स्किन प्राकृतिक रूप से सुंदर है लेकिन वह अपनी त्वचा का खास ख्याल रखती हैं और अपने इंस्टा अकाउंट से ब्यूटी सीक्रेट शेयर भी करती हैं।

Image credits: Instagram

खास पेस्ट लगाती हैं चेहरे पर

अपनी स्किन के लिए भाग्यश्री ओट्स, दूध और शहद के पेस्ट को स्किन  पर तब तक लगा के रखती है जब तक सूख न जाए। सूखने के बाद इसे वॉश कर लेती हैं।

Image credits: Instagram

चेहरे की नमी बरकरार रखता है भाग्यश्री का पेस्ट

दूध और शहद चेहरे की नमी को बरकरार रखते हैं जिससे त्वचा को एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं। ओट्स स्क्रब का काम करता है।

Image credits: Instagram

डाइट का रखती हैं खास ख्याल

भाग्यश्री स्किन के लिए अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं।  खाने में फ्रूट्स जूस हरी सब्जियां और नट्स शामिल करती हैं ।

Image credits: Instagram

फेस आइसिंग

भाग्यश्री अपने चेहरे पर फेस आइसिंग जरूर करती हैं क्योंकि इससे चेहरे पर झुर्रियां कम होती है, ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और स्किन ग्लो करती है।

Image credits: Instagram

साड़ी में लगेंगी क्यूट और प्यारी , जब पहनेंगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी

बिन मेहंदी श्रृंगार अधूरा, वट सावित्री पूजा में Try करें सर्कल मेहंदी

अम्मी की लाड़ली लगेगी माहजबीं,जब पहनेंगी आलिया भट्ट के डिज़ाइनर सूट

जेठानी शेर तो देवरानी सवा शेर,फैशन में श्लोका को मात देती राधिका