Lifestyle

प्राण प्रतिष्ठा से पहले जानें राम मंदिर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

Image credits: social media

2.7 एकड़ में फैला राम मंदिर

अयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ भूमि पर किया है। इसका निर्मित हिस्सा 57,000 स्क्वायर फीट बताया जाता है।

Image credits: our own

कितनी है राम मंदिर की ऊंचाई?

राम मंदिर की लंबाई 360 फीट,चौड़ाई 235 फीट और मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है। वहीं मंदिर के 3तलों की ऊंचाई 20 फीट हैं।

Image credits: twitter

160 पिलरों पर टिक ग्राउंड फ्लोर

राम मंदिर पिलिर द्वार निर्मित है। जहां पहले तल में 160,दूसरे में 132 और तीसरे में 74 पिलर बनाएं गए हैं। 
 

Image credits: social media

तीनों तलों में दी गई पर्याप्त जगह

राम मंदिर की खासियत है कि मंदिर के तीनों तलों में पर्याप्त जगह हैं। जहां किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।
 

Image credits: our own

आध्यत्म,शैक्षिक और सांस्कृतिक का समावेश

राम मंदिर में आध्यत्म,शैक्षिक और सांस्कृतिक तीनों का समावेश देखने को मिलता है। जहां भक्त त्रेतायुग की अनुभूति कर सकेंगे।
 

Image credits: Freepik

नहीं हुआ स्टील-लोहे का यूज

राम मंदिर के निर्माण में स्टील-लोह का यूज नहीं हुआ है। यहां पर केवल मार्बल मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। जिससे मंदिर सदियों तक ऐसे ही बना रहेगा।

Image credits: our own

राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का यूज

राम मंदिर के मुख्य मंदिर में राजस्थान के भरतपुर से मंगाए गए गुलाबी बलुआ पत्थर,ग्रेनाइट,मकराना मार्बेल का प्रयोग किया गया है।

Image credits: our own

राम के नाम के ईंटों से बना राम मंदिर

राम मंदिर की खास बात है कि मंदिर राम नाम के ईंटों से तैयार किया गया है। इसे रामशिला कहा जाता है। ये ईटें रामसेतु पुल निर्माण में प्रयोग पत्थर की तरह हैं। 

Image credits: our own

नेपाल से आए शालीग्राम पत्थर

राम मंदिर में नेपाल की गंडक नदी में विष्णु भगवान का प्रतीक मानें जाने वाले शालीग्राम पत्थर का इस्तेमाल भी किया गया है।
 

Image credits: our own

राम मंदिर की लागत

रिपोर्ट्स के अनुसार,मंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ का खर्च आएगा। फरवरी 2023 से मार्च 2023 तक 900 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। 
 

Image credits: our own

Exclusive: हो जाएगा उद्धार,अगर देख ली राम मंदिर की 20 आलौकिक तस्वीरें

अयोध्या नगरी पहुंच मंत्रमुग्ध हुईं कंगना रनौत,कही ये बड़ी बात

'मेरे राम आए हैं',राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर Antilia, देखें तस्वीरें

10 Red साड़ियों में करें Ram Mandir के दर्शन,कम्फर्ट-फैशन रहेगा बरकरार