'मेरे राम आए हैं',राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर Antilia, देखें तस्वीरें

Lifestyle

'मेरे राम आए हैं',राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर Antilia, देखें तस्वीरें

Image credits: x
<p>राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां हो चुकी हैं। 22 जनवरी को होने भव्य समारोह में उद्योग जगत की कई हस्तियां हिस्सा लेंगी। वहीं मुकेश अंबानी परिवार को भी न्यौता भेजा गया है।</p>

अंबानी परिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां हो चुकी हैं। 22 जनवरी को होने भव्य समारोह में उद्योग जगत की कई हस्तियां हिस्सा लेंगी। वहीं मुकेश अंबानी परिवार को भी न्यौता भेजा गया है।

Image credits: Getty
<p>मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के तस्वीर वायरल है। जहां घर के उपरी हिस्से को श्री राम के नाम और फूलों से सजाया गया है। ये देखने में बेहद सुंदर लग रहा है। </p>

भक्ति में डूबा मुकेश अंबानी का घर Antilia

मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के तस्वीर वायरल है। जहां घर के उपरी हिस्से को श्री राम के नाम और फूलों से सजाया गया है। ये देखने में बेहद सुंदर लग रहा है। 

Image credits: x
<p>मुकेश अंबानी के परिवार के अलावा उद्योगजगत से रटन टाटा और गौतम अडानी को भी न्यौता भेजा गया है। इसके अलावा कई बिजनेसमैन भी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।</p>

<p> </p>

अंबानी फैमिल के अलावा इन्हें मिला न्यौता

मुकेश अंबानी के परिवार के अलावा उद्योगजगत से रटन टाटा और गौतम अडानी को भी न्यौता भेजा गया है। इसके अलावा कई बिजनेसमैन भी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

Image credits: Getty

दुुनिया का सबसे महंगा घर

बता दें,मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। जो 4 लाख स्वक्येर फीट में बना है। इसे 2010 में बनाया गया था। यहां पर 600 से ज्यादा कर्मचारी है। 

 

 

Image credits: Getty

Antilia में 9 से ज्यादा लिफ्ट

राजमहल एंटीलिया में 9 से ज्यादा लिफ्ट लगी हुई हैं। यहां 6 हैली पैड,आइक्रीम पार्लर,योग रूम, मूवी थियेटर और स्पा सेंटर भी मौजूद है। यहा

Image credits: our own

Antilia में राधा-कृष्ण का बड़ा मंदिर

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की भक्ति किसी से छिपी नहीं है। उन्हें अक्सर मंदिर जाते देखा जाता है। उनके घर एंटिलिया में भी राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर है जो बेहद आलीशान है।

Image credits: our own

ऐसा दिखता है एंटीलिया का इंटीरियर

नीता अंबानी की फोटो उनके घर एंटालिया की बताई जाती है। ऐसे में आप एंटिलिया के भव्य और लग्जीरियस इंटीरियर का अंदाजा लगा सकते हैं। 

Image credits: our own

10 Red साड़ियों में करें Ram Mandir के दर्शन,कम्फर्ट-फैशन रहेगा बरकरार

खिल उठेगा घर,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बनाएं ये 8 रंगोली डिजाइन

400 सालों तक खराब नहीं होगी दुनिया की सबसे महंगी रामायण,लाखों में कीमत

हमेशा विवादों में रही शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद,बोलीं-दो टके की..