Lifestyle

अयोध्या नगरी पहुंच मंत्रमुग्ध हुईं कंगना रनौत,कही ये बड़ी बात

Image credits: insta

22 जनवरी को अयोध्या में हस्तियों का तांता

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हस्तियों का तांता लगेगा। इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत रामनगरी अयोध्या पहुंच चुकी हैं।

Image credits: adobe stock

कंगना ने श्री रामभद्राचार्य से की मुलाकात

वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंची कंगना ने सबसे पहले परमपूज्य श्री रामभद्राचार्य जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
 

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut

श्री रामभद्राचार्य ने दिया कंगना को आशीर्वाद

वहीं कंगना रनौत को श्री रामभद्राचार्य ने आशीर्वाद दिया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की है। 
 

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut

हनुमानगढ़ी के भी किए दर्शन

कंगना रनौत ने श्री रामभद्राचार्य से मुलाकात के हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वह हवन-पूजन करते नजर आईं।

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut

खुशी से झूमी कंगना रनौत

अयोध्या पहुंचने की खुशी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। जहां वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने इस पल को अद्भुत बताया है।

Image credits: Instagram- Kangana Ranaut

मंदिर में लगाई झाड़ू

इससे इतर कंगना रनौत ने पीएम मोदी के स्वच्छ तीर्थस्थलों की सफाई वाले अभियान के तहत मंदिर में झाड़ू भी लगाई। इस दौरान वह खुश नजर आई।

Image credits: insta

मीडिया से भी कंगना ने की बात

मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि आज के एहसास को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। पूरा देश राममयी है। हमारा पुराना गौरव एक बार फिर वापस लौट रहा है। 
 

Image credits: insta

'मेरे राम आए हैं',राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर Antilia, देखें तस्वीरें

10 Red साड़ियों में करें Ram Mandir के दर्शन,कम्फर्ट-फैशन रहेगा बरकरार

खिल उठेगा घर,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बनाएं ये 8 रंगोली डिजाइन

400 सालों तक खराब नहीं होगी दुनिया की सबसे महंगी रामायण,लाखों में कीमत