Hindi

हमेशा विवादों में रही शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद,बोलीं-दो टके की..

Hindi

सुर्खियों में सानिया मिर्जा की लव लाइफ

सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने तीसरी शादी फ्रेंड्स को चौंका दिया उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया।

Image credits: Social Media
Hindi

11 साल छोटी एक्ट्रेस से शोएब मलिक ने रचाई शादी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद शोएब मलिक से 11 साल छोटी है। एक तरफ जहां सना जावेद की उम्र 30 साल है तो वही शोएब मलिक 41 साल के हो चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सना जावेद की दूसरी शादी

एक तरफ जहां शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है तो वही सना जावेद की भी यह दूसरी शादी है उन्होंने 2020 में पहली शादी उमेर जायसवाल से रचाई थी।
 

Image credits: instagram
Hindi

2023 में पति से सना जावेद ने लिया तलाक

 उमेर जायसवाल से शादी के बाद से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी 2023 आते आते बात तलाक तक पहुंच गई दोनों 2023 में अलग हो गए और उन्होंने 2024 में शोएब मलिक के साथ शादी कर ली।
 

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस है सना जावेद

सना जावेद पाकिस्तान की फेमस और हाईएस्ट पैड ऐक्ट्रेस मेशुमार है उन्होंने 2012 में कैरियर डेब्यू किया था इसके बाद भी एक से बढ़कर एक कई शोज में नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

विवादों से रहा सना जावेद का पुराना नाता

शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही जहां उन्होंने एक बार फेमस पाकिस्तानी मॉडल को दो टके की मॉडल बता दिया था जिस पर बवाल हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

सानिया मिर्जा ने दिया शोएब मलिक से तलाक

बताया जा रहा है शोएब मलिक ने नहीं बल्कि सानिया मिर्जा ने शोएब को तलाक दिया है वह अपने बेटे के साथ फिलहाल के लिए अलग-अलग रह रही है।
 

Image credits: facebook

तो सानिया मिर्जा ने शोएब को छोड़ा,धोखा नहीं कर पाईं बर्दाश्त !

शोएब मलिक की दूसरी बेगम Sana Javed के 10 सूट लुक्स पर हार बैठेंगी दिल

सानिया मिर्जा को मिला धोखा ! शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी

मोहल्ले में होंगे चर्चे,जब पहनेंगी Kangana Ranaut की 10 साड़ियां