Lifestyle

400 सालों तक खराब नहीं होगी दुनिया की सबसे महंगी रामायण,लाखों में कीमत

Image credits: social media

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ घंटे का ही समय शेष रह गया है 22 जनवरी को पीएम मोदी भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे। बीच अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज चुकी है।

Image credits: social media

दुल्हन से ज्यादा सुंदर अयोध्या नगरी

कलयुग में त्रेता युग की याद दिलाने के लिए अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है हर जगह रंग बिरंगी लिए अद्भुत छटा बिखेर रही हैं।
 

Image credits: social media

आकर्षण का केंद्र बनी 45 किलो की रामायण

इसी बीच रामनगरी अयोध्या में 45 किलो की रामायण आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसे डिस्प्ले पर लगाया गया है बताया जा रहा है इसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए है।
 

Image credits: social media

खास है पुस्तक में यूज किए गए कागज

जानकारी के अनुसार रामायण पुस्तक के अंदर इस्तेमाल किए गए कागज बेहद खास है जिन्हें फ्रांस में बनाया गया है यह एसिड फ्री पेंटिंग पेपर है।
 

Image credits: social media

400 सालों तक खराब नहीं होंगे पुस्तक के पन्ने

दावा किया जा रहा है की इस खास रामायण पुस्तक के पन्नों की आयु 400 साल है यानी पुस्तक के पन्ने 400 साल तक खराब नहीं होंगे।


 

Image credits: social media

एक साथ तीन बॉक्स में आती है खास रामायण

इस खास रामायण को तीन बॉक्स में एक साथ बनाया गया है जिसकी डिजाइन बहुत ज्यादा खूबसूरत है इसमें तीन दराज बने हुए हैं हर दराज में अलग किताब है।
 

Image credits: social media

अमेरिकी अखरोट की लकड़ी से तैयार हुआ बॉक्स

 रामायण पुस्तक के बॉक्स के बाहरी हिस्से को अमेरिकी अखरोट की लकड़ी से तैयार किया गया है जबकि किताब के कवर के लिए इंपोर्टेड मटेरियल यूज किया गया है।

Image credits: social media

जापानी इंक से उकेरे गए अक्षर

रामायण पुस्तक के पन्नों में अक्षरों को करने के लिए खास तरह की लिंक का इस्तेमाल किया गया है जो कि जापान से मंगाई गई है यह एक तरह की ऑर्गेनिक इंक है।
 

Image credits: social media
Find Next One