Lifestyle

भगवान राम के नाम पर रखें बच्चों के यूनिक नाम

Image credits: our own

अयांश

भगवान राम को अयांश नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब होता है प्रकाश की पहली किरण, माता-पिता का अंश, ईश्वर का उपहार, सूर्य और सूर्य का तेज या चमक। 

 

Image credits: our own

निमिश

आपके बेटे के लिए निमिश नाम भी बहुत अच्‍छा रहेगा। भगवान राम क पूर्वजों को निमिश कहा जाता है। बेटे का नाम 'न' अक्षर से निकलने पर आप उसका नाम निमिश रख सकते हैं।

Image credits: our own

आर्यराज

 ये नाम भी आपको पसंद आ सकता है। आर्यराज नाम का मतलब होता है आर्या का राजा। भगवान राम के अनेक नामों में से एक नाम आर्यराज भी है।
 

Image credits: our own

अवदेश

यह नाम भी भगवान राम का ही है। अयोध्‍या के राजा को अवदेश कहते हैं।

Image credits: our own

लव

भगवान राम के पुत्र लव का नाम भी आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं। लव नाम बहुत प्‍यारा और अलग है। लव नाम का मतलब होता है प्‍यार, प्रेम और स्‍नेह।
 

Image credits: our own

शाश्‍वत

 ये नाम भी कुछ अलग है। अगर आपके बेटे का 'श' अक्षर से नाम निकला है तो आप उसका शाश्‍वत नाम रख सकते हैं। शाश्‍वत नाम का मतलब होता है कलात्‍मक, सुंदर और हर किसी के साथ चलने वाला।
 

Image credits: our own

पराक्ष

अगर आप अपने बेटे में भगवान राम जैसे गुण देखना चाहते हैं, तो उसका पराक्ष नाम रख सकते हैं। 


 

Image credits: our own

राघव

भगवान राम को राघव के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब होता है रघु जाति से संबंधित, वंशावली,आधुनिकता और यह एक वर्ग को दर्शाता है.
 

Image credits: our own

जैत्र

भगवान राम को जैत्र नाम से भी जाना जाता है आप इस नाम को छोटा करके 'जय' भी कर सकते हैं। 

Image credits: our own

फिटनेस ट्रेनर पर आया सुपरस्टार की बेटी का दिल!पिता 1800 करोड़ के मालिक

दिल चुरा लेंगे Raveena Tandon की बेटी के आउटफिट

करोड़ों के बंगले,लग्ज़री गाड़ियां! तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ सुन चक्कर..

विंटर वेडिंग में लगेंगी कातिल हसीना,देखें Mahira Khan के एथनिक लुक