करोड़ों के बंगले,लग्ज़री गाड़ियां! तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ सुन चक्कर..
lifestyle Jan 02 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
नागिन से मिली पहचान
एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन' में कास्ट किया। शो के बाद तेजस्वी घर घर का जाना पहचाना नाम बन गयी। पॉपुलैरिटी के साथ साथ तेजस्वी की दौलत भी 3 गुना बढ़ गयी।
Image credits: our own
Hindi
करोड़ों में है तेजस्वी की फीस
शुरुआत में तेजस्वी प्रति एपिसोड 2 लाख कमाती थीं लेकिन बाद में 6 लाख कर दिया । रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने शो में अपने रोल लिए लगभग 4.5 - 5 करोड़ रुपये लिए हैं।
Image credits: our own
Hindi
3 आलीशान घर की मालिक हैं तेजस्वी
तेजस्वी का एक घर मुंबई, दूसरा गोवा में है। दुबई में भी 2 करोड़ का एक लग्जरी होम है। इस घर के इंटीरियर में सिर्फ सफेद और काले रंग का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: our own
Hindi
तेजस्वी कार कलेक्शन
जस्वी प्रकाश के पास कई लग्जरी कार है। कुछ वक्त पहले एक करोड़ की Audi Q4 खरीदी थी। इसके अलावा तेजस्वी के पास एक और लग्जरी कार है, जो काले रंग की है
Image credits: our own
Hindi
तेजस्वी प्रकाश की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी की नेट वर्थ19 मिलियन है,लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार 250 मिलियन है, इस हिसाब से बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज़ को भी तेजस्वी ने पीछे छोड़ दिया।
Image credits: our own
Hindi
इंस्टाग्राम से लाखों में कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी इंस्टा पर एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए करीब 15 लाख रुपए लेती हैं.
Image credits: our own
Hindi
‘बिग बॉस 15’ जीतने के बाद तेजस्वी ने बढ़ा दी थी अपनी फीस
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 15 के दौरान तेजस्वी ने 10 लाख की वीकली सैलरी के साथ कुल 2.1 करोड़ रुपये कमाए थे प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख रुपये की राशि भी जीती थी।