विंटर वेडिंग में लगेंगी कातिल हसीना,देखें Mahira Khan के एथनिक लुक
Hindi

विंटर वेडिंग में लगेंगी कातिल हसीना,देखें Mahira Khan के एथनिक लुक

फ्लोरल प्रिंट लहंगा
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

शादी-फंक्शन के लिए फ्लोरल प्रिंट लहंगा परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज मैचिंग दुपट्टा संग लुक पूरा किया है। अगर आप न्यूली ब्राइड है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
सिल्वर साड़ी
Hindi

सिल्वर साड़ी

कोई भ फंक्शन सिल्वर आउटफिट के बिना अधूरा है। भाई की शादी में आप भी माहिरा खान की व्हाइट साड़ी कैरी करें। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज संग इसे टीमअप किया है। 

Image credits: insta
डिजाइनर सूट
Hindi

डिजाइनर सूट

माहिरा ने घेरदार पटियाला संग प्रिंट ब्लेजर टाइफ कुर्ती पहनी हैं। उन्होंने हैवी इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो माहिरा खान के हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। पूरे लहंगे में सिल्वर एंब्रॉयडरी का वर्क हैं जो सेसी लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी वर्क ड्रेस

शिमरी वर्क ड्रेस फैशनेबल लुक देती हैं। एक्ट्रेस ने पैंसिल स्कर्ट को मैचिंग लेयर्ड ब्लाउज संग पेयर किया है। नेटेड शॉर्ट जेकेट डिफरेंट लुक दे रही हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ व्हाइट कलर साड़ी

ऑफ व्हाइट कलर साड़ी सेंटर ऑफ एक्ट्रेक्शन होती है। माहिरा खान की साड़ी में ब्लैक मिरर लेस का वर्क है। आप इसे कंट्रास्ट में ब्लैक ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

शर्ट टाइप ब्लाउज संग माहिरा खान ने घेरदार लहंगा पहना है जो स्टनिंग लुक दे रहा है। प्रिंटेड फैब्रिक ट्रेंड में हैं। मार्केट में बजट के मुताबिक ऐसे लहंगे आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रेट लॉन्ग सूट

सहेली की शादी में माहिरा खान की तरह आप फुल लेंथ स्ट्रेट सूट कॉपी कर सकती हैं। ये दिखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं और एलिगेंट लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

टिशू साड़ी

टिशू साड़ी मैरिड और अनमैरिड हर किसी पर खिलती है। सिंपल साड़ी संग ग्लैम लुक देने के लिए ये साड़ी बेस्ट है। स्लीवलेस ब्लाउज सैटल मेकअप और हैवी चोकर के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta

देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाएंगे 10 यूनिक बैकलेस ब्लाउज

लोहड़ी पर पहनें Rakul Preet Singh के 10 सूट,पतिदेव हार बैठेंगे दिल

लंदन में बंगला,करोड़ो की प्रॉपर्टी!जेनिफर लोपेज़ के पडोसी है जॉन अब्राहम

महज़ 5 साल में जान्हवी कपूर की नेट वर्थ हुई इतने मिलियन ! होश उड़ जाएंगे