अरबों के मालिक Justin Bieber, अनंत-राधिका के संगीत में लेंगे कितना?
lifestyle Jul 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
5 जुलाई राधिका-अनंत का संगीत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के नजदीक आते जा रहे हैं। कल यानी 5 जुलाई को अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी है।
Image credits: instagram
Hindi
मामेरु सेरेमनी में अंबानी परिवार
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में कल से शुरू हो चुकी हैं। शादी के पहले मामेरु फंक्शन को अंबानी परिवार ने खूब सेलिब्रेट किया।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर
कनेडियाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। बेहद लैविश लाइफ जीने वाले जस्टिन की नेटवर्थ सुन किसी के भी होश उड़ सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
संगीत के लिए लेंगे 83 करोड़
इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर 83 करोड़ रुपए के लगभग फीस लेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अरबों में कमाते हैं जस्टिन बीबर
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर बहुत अमीर हैं। जस्टिन बीबर की नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर के करीब है। अरबों रुपये कमाने वाले जस्टिन बीबर के पास 35 लाख की महंगी बिल्ली भी है।
Image credits: instagram
Hindi
200 करोड़ की हवेली
कैलिफोर्निया में जस्टिन की करीब 200 करोड़ की शानदार हवेली है। हवेली में जस्टिन अपनी पत्नी संग रहते हैं।करीब 2.5 एकड़ में बने इस घर के बाहर बड़ा स्विमिंग पूल भी है।