Lifestyle

अरबों के मालिक Justin Bieber, अनंत-राधिका के संगीत में लेंगे कितना?

Image credits: instagram

5 जुलाई राधिका-अनंत का संगीत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के नजदीक आते जा रहे हैं। कल यानी 5 जुलाई को अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी है।

Image credits: instagram

मामेरु सेरेमनी में अंबानी परिवार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में कल से शुरू हो चुकी हैं। शादी के पहले मामेरु फंक्शन को अंबानी परिवार ने खूब सेलिब्रेट किया। 

Image credits: instagram

अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर

कनेडियाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। बेहद लैविश लाइफ जीने वाले जस्टिन की नेटवर्थ सुन किसी के भी होश उड़ सकते हैं। 

Image credits: instagram

संगीत के लिए लेंगे 83 करोड़

इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर 83 करोड़ रुपए के लगभग फीस लेंगे।

Image credits: instagram

अरबों में कमाते हैं जस्टिन बीबर

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर बहुत अमीर हैं। जस्टिन बीबर की नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर के करीब है। अरबों रुपये कमाने वाले जस्टिन बीबर के पास 35 लाख की महंगी बिल्ली भी है।

Image credits: instagram

200 करोड़ की हवेली

 कैलिफोर्निया में जस्टिन की करीब 200 करोड़ की शानदार हवेली है। हवेली में जस्टिन अपनी पत्नी संग रहते हैं।करीब 2.5 एकड़ में बने इस घर के बाहर बड़ा स्विमिंग पूल भी है।

Image credits: instagram

सावन में बरसेगी मोहब्बत,जब पहनेंगी Kanmani Manoharan सी 7 फ्लोरल साड़ी

लगेंगी Office में Smart, जब पहनेंगी सुधा मूर्ति की बेटी जैसे 7 Outfits

कई देशों की GDP से ज्यादा अंबानी लेडीज की जूलरी! ननद पर भारी पड़ी भाभी

ढेड़ लाख की साड़ी में छाईं Isha Ambani,टोंड फिगर के आगे भाभियां जीरो