दादी सास ने पोती बहू के साथ खेला गरबा, पर्पल लहंगे में चमकी राधिका
Hindi

दादी सास ने पोती बहू के साथ खेला गरबा, पर्पल लहंगे में चमकी राधिका

गरबा नाइट सेलिब्रेशन
Hindi

गरबा नाइट सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी और राधिका ने 4 जुलाई को गरबा नाइट सेलिब्रेट की। राधिका मर्चेंट हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले पर्पल लहंगे में खूबसूरत दिखीं। लहंगे में श्रीनाथ भगवान भी दिख रहे हैं। 

Image credits: instagram/yourpoookieboo
कोकिलाबेन ने होस्ट की गरबा नाइट
Hindi

कोकिलाबेन ने होस्ट की गरबा नाइट

रिपोर्ट्स की माने तो दादी सास कोकिलाबेन अंबानी ने गरबा नाइट का आयोजन किया। राधिका की दादी सांस फोटो में बेहद खुश नज़र आ रही हैं। 

Image credits: instagram/yourpoookieboo
गरबा पार्टी में फ्रेंड्स की मस्ती
Hindi

गरबा पार्टी में फ्रेंड्स की मस्ती

5 स्टार होटल में हुई गरबा पार्टी में परिवार के सदस्यों के साथ की कपल के फ्रेंड्स भी नज़र आए। सभी ने ट्रेडीशनल आउटफिट पहना था।  

Image credits: instagram/yourpoookieboo
Hindi

मामेरू रस्म में पहना पिंक लहंगा

राधिका मर्चेंट इससे पहले मामेरू रस्मन में पिंक बंदिनी लहंगे में नजर आईं थीं। राधिका ने अपनी मां की ज्वेलरी संग लुक पूरा किया था।

Image credits: instagram
Hindi

एमरॉल्ड ज्वेलरी में नीता अंबानी

मामेरू रस्म के दौरान नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत नजर आई थीं। पिंक कलर के लहंगे के साथ नीता ने अपनी फेवरेट एमरॉल्ड ज्वेलरी कैरी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

बहू श्लोका मेहता का सोबर लुक

नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी बेहद फैशनेबल हैं। देवरानी के वेडिंग फंक्शन में श्लोक ने पिंक और ऑरेंज कलर का हैवी जरी वर्क वाला एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहना था। 

Image credits: instagram/yourpoookieboo

अंबानी फंक्शन में Janvhi Kapoor का किलर अंदाज,लहंगा-साड़ी हैं खास

अरबों के मालिक Justin Bieber, अनंत-राधिका के संगीत में लेंगे कितना?

सावन में बरसेगी मोहब्बत,जब पहनेंगी Kanmani Manoharan सी 7 फ्लोरल साड़ी

लगेंगी Office में Smart, जब पहनेंगी सुधा मूर्ति की बेटी जैसे 7 Outfits