Bangladesh पीएम Sheikh Hasina के महंगे शौक, पहनती हैं जामदानी साड़ियां
Image credits: instagram
जामदानी बनारसी हैंडलूम
शेख हसीना की लाइट कलर की जामदानी बनारसी हैंडलूम साड़ी में फ्लोरल लुक कमाल है। जामदानी साड़ियों की कीमत 1 लाख से ज्यादा तक होती है।
Image credits: instagram
तांत साड़ी
शेख हसीना ने पर्पल कलर की कॉटन सिल्क तांत साड़ी पहनी है। साड़ी के पल्लू में टसल वर्क बेहद खूबसूरत दिख रहा है। साड़ी में बड़े फ्लोरल प्रिंट शेख हसीना को रॉयल लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram
जामदानी ग्रीन साड़ी
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के पास एक से बढ़कर एक साड़ी कलेक्शन है। जामदानी साड़ियां शेख हसीना की पसंदीदा साड़ियों में शामिल है। ग्रीन रेड साड़ी में हसीना खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: instagram
कॉटन प्रिंटेड खादी साड़ी
शेख हसीना सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक साड़ी में फोटो शेयर करती हैं। खादी साड़ी के बॉर्डर में फ्लोरल कलरफुल प्रिंट और ब्लॉक प्रिंट में हसीना का लुक क्लासी लग रहा है।
Image credits: instagram
सिल्क ग्रीन साड़ी
गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क ग्रीन साड़ी में शेख हसीना बेहद प्यारी लग रही हैं। प्रिंटेड साड़ी में शेख हसीना ने 3/4 स्लीव वाला ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
कॉटन सिल्क प्रिंटेड साड़ी
शेख हसीना न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि भारतीय साड़ियों को भी खूब पसंद करती हैं। शेख हसीना कॉटन सिल्क प्रिंटेड साड़ी में एलिगेंट लग रही हैं।